संयुक्त विकास पार्टी के महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन।।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान ने महाराष्ट्र ऑफिस की ओपनिंग की ।संयुक्त विकास पार्टी के महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन बड़ी धूम धाम से किया गया.इसके उदघाटन में महाराष्ट्र और गुजरात प्रदेश के पद्दाधिकारी मौजद थे. महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान जी ने किया.



इस शुभ अवसर पर महिला राष्ट्रीय अध्याक्षा नैनी काज़मी जी, राष्ट्रीय साचिव अरुण भट्ट और सौरभ जी, युवा राष्ट्रीय सचि धनंजय सिंह जी,जितेंद्र मिश्रा जी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष (एमएस), उमा शंकर तिवारी जी (एमएस), प्रदेश उपाध्यक्ष तिवारी मामा जी (एमएस), आनंद शुक्ला जी गुजरात प्रदेश (एमएस), मुकेश जाकरिया जी प्रदेश महासाचिव, सुभाष यादव जी मुंबई प्रभारी, किरण उपाध्याय जी मुंबई महासाचीव,वलसाड जिलाध्यक्ष सुरेश भाई रबारी जी, वलसाड युवा अध्यक्ष मयूर भाटीवाला जी और तमाम करीकार्ता मोजूद रहे.इस अवसर पर अनिता करान्दे जी को पद उन्नति करते हुए महाराष्ट्र महिला महासाचिव घोषित किया गया और समाज सेविका आसमा शेख जी को मुंबई उपाध्याय बनाया गया. ठाणे जिला अध्याक्ष निमाराम पटेल जी अपनी पुरी टीम के साथ मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को सफ़ल बनने में नीमाराम पटेल जी और अनीता करान्दे जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पे बॉलीवुड के मशहूर गायक अक्षय उपाध्याय जी ने अपनी आजाज का जदु बिखेर कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान जी ने यहाँ सभी पदाधिकारियों को मुबारकबाद पेश की। साथ ही साथ पब्लिश मीडिया को प्रचार प्रसार की भार सम्भाली है।
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज