Exclusive News By Publish Media
भव्य समारोह में लांच हुई दलदल
विश्व चैंपियन पावर लिफ्टर गौरव शर्मा ने लांच किया फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
निर्माता संजीव कुमार तिवारी व निर्देशक दीपक सिंह की भोजपुरी फ़िल्म दलदल एक भव्य समारोह में लांच कर दी गई । इस मौके पर फ़िल्म का पहला पोस्टर पावर लिफ्टिंग में कई गोल्ड मैडल जीत चुके गौरव शर्मा के हाथों रिलीज किया गया। संकट मोचन मीडिया एंड फ़िल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित व डीवीएस प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली दलदल की लॉन्चिंग के अवसर पर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत , प्रवेश लाल , आदित्य ओझा , मधुवेन्द्र राय , संतोष मिश्रा सहित फ़िल्म जगत के कई जाने माने लोग मौजूद थे । दलदल में भोजपुरी फिल्मो के हैंडसम हीरो गौरव झा और ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में हैं ।

जबकि उनका साथ दे रहे हैं मनमोहन तिवारी, राव रणविजय , नंदिनी वर्मा , सोनम उजाला , मास्टर आश्रय तिवारी , बेबी वाणी शर्मा और सुशील सिंह । छोटे पर्दे के बड़े सितारे मनमोहन तिवारी लंबे अरसे बाद भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी वापसी कर रहे हैं । दलदल के सह निर्माता हैं अनुराधा शुक्ला जबकि गीतकार व संगीतकार हैं संतोष पूरी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव , सिनेमेटोग्राफी करने वाले हैं अयूब अली खान , कला निर्देशक है मोहन मावा , असोसिएट डायरेक्टर हैं के के श्रीवास्तव नीरज , कोरियोग्राफर हैं राम देवन और महेश आचार्या , प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं प्रवीण चंद्रा, प्रोडक्शन की कमान संभाली है जोश ने । निर्माता संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दलदल की शूटिग आगामी 10 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर की जाएगी ।
——-Akhilesh Singh(PRO)
More Stories
Sonu Banarasi Singer Turned Hero, Begins Shooting For ‘Janam Janam Ke Saath’ With Mani Bhattacharya
Vinod Gupta, Organiser Of Bhojpuri Film Awards And Uttarakhandi Film Awards, Started Shooting For The Garhwali Film ‘Ghaur Ek Mandir’
Hridaynath Mangeshkar Honours Legacy Of Love & Reverence On Entering His Glorious 89th Year With Didi Aani Mee