उत्तर मध्य जिला अध्यक्ष अशोक पांचाल व गुजरात प्रभारी यामिनी पांचाल राष्ट्रीय समाज पक्ष का दामन छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस का हाथ थाम लिया
आपको बता दु की अशोक पांचाल व यामिनी पांचाल सैकड़ों कार्यकर्ता समेत, NCP मुख्यालय पहुचे जहाँ उन्होंने सचिन भाऊ अहिर NCP मुम्बई अध्यक्ष एवम सुनील शिंदे सामाजिक न्याय विभाग अध्यक्ष के सामने पार्टी जॉइंट की, ये राष्ट्रीय समाज पक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, राष्ट्रीय समाज की अगर बात करे तो पार्टी में आवाजाही जोरो पर जारी है,इस दौरान NCP मुम्बई अध्यक्ष सचिन भाऊ अहीर ने पक्ष प्रमुख महादेव जानकर, पर टिप्पणी करते हुऐ कहा कि माननीय शरद चंद्र जी पवार पर टिका टिप्पणी करके वो नेता बने,धनगर समाज को आरक्षण की बात वो हमेशा करते थे पर दुर्भाग्य की बात है कि चार साल से ज्यादा उनको मंत्री बनके हो हुआ पर अभी तक धनगर समाज को आरक्षण नही मिला



इस दौरान अशोक पांचाल ने कहा कि उत्तर मध्य जिला के विकास के लिए उन्होंने रासपा का दामन छोड़ कर NCP ज्वॉइन की है. उन्होंने रासपा पर आरोप लगाया कि लोगो के समस्या का समाधान नही हो पा रहा था,इतने सालों पार्टी में काम करने के बाद भी पार्टी में काम करने वालों की वैल्यू नही है, गुजरात की बात करे राजस्थान की बात करे तो हमने पार्टी कई नगर सेवक चुनकर दिये है, लेकिन अब सामान्य कार्यकर्ता बनकर NCP के लिए काम करूंगा.
More Stories
फिल्म,’सत्यकथा’ मुहूर्त शॉट संपन्न डायरेक्टर एसपी निम्बावत के निदेशक बन रही फिल्म
Filmgiants Global Awards 2025: A Grand Celebration Of Talent And Excellence
Aftab Shivdasani, Vishal Kotian And Sanna Suri Attended “Hopes Mr. India 2025” In Mumbai, Organized By Ravi Singh