दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड दिया गया प्रेम राय को
भारतीय जनता पार्टी वर्सोवा मुंबई की ऍम.एल.ए.डॉ भारती लवेकर के हाथो भोजपुरी फिल्म निर्माता प्रेम राय को आज मुंबई के अँधेरी के लोखंडवाला में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड दिया गया ! इस औसर पर फिल्म जगत के नामी सितारे और पायलट बाबा मौजूद थे ! आप को बता दू की प्रेम राय भोजपुरी में आधा दर्जन फिल्मो का निर्मार्ण कर चुके है !


जैसे जानेमन,हुकूमत,आशिक़ आवारा,आतंकवादी,सईया सुपर स्टार आदि है ! पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ” बॉस” की शूटिंग पूरी हो चुकी है जो जल्द प्रदर्शित होने वाली है ! इन सभी फिल्मो का निर्मार्ण श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले किया गया है ! दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड मिलने पर प्रेम राय को बहुत – बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !
More Stories
Dr. Krishna Chouhan Successfully Organized The 7th Bollywood Legend Awards 2025
Dr Keval Kumar And Playback Singer Pratibha K Saini Organized Worlyd’s First-Of-Its-Kind Awards Ceremony MOM DAD GOD OF UNIVERSE – Season 2 In Mumbai
टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित हुए सर्वेश कश्यप, मुम्बई के जुहू में आयोजित था भव्य कार्यक्रम तृप्ति साक्या,सुनील पाल,पंकज बेरी जैसे चर्चित चेहरे भी हुए सम्मानित