मुम्बई: बिज़नेस टायकून व वरिष्ठ समाज सेवक रईस लशकरिया का 50th सिल्वर जुबली बर्थडे सलेब्रेशन केक काटकर मनाया गया,इस अवसर पर संजय निरूपम और तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ! ये बर्थडे सेलिब्रेशन तब और खास हो जाता है जब ! एक तरफ झमाझम बारिश हो रही थी और दूसरी ओर गरम गरम जलेबी और रबड़ी साथ मे पकोड़े ! का लोगो ने आनंद लिया और जमकर मस्ति की ! वही रईस लशकरिया बताते है कि जन्मदिन तो एक बहाना है ! इसी बहाने सभी से मुलाकात हो जाती है ! आपको बता दे कि रईस लशकरिया एक समाज सेवक के तौर पर भी जाने जाते है हाल ही में उन्होंने फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किआ था जहाँ फ्री में इलाज और दवाइययो का लोगो ने लाभ लिया ! और जुलाई और अगस्त में और कई मेडिकल कैम्प होने है वर्षोवा की जनता इसका लाभ ले सकती है।



साथ ही लशकरिया ग्रुप की ओर से पूरे इलाके में डेंगू और मलेरिया ना हो इसकेलिए पहले पूरे इलाके में धुआं मारने का काम किआ जाता है ! वहीं तमाम मेहमानों ने रईस लशकरिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके किये हुये कार्य की सराहना की ! आपको बतादे लशकरिया जी ने कई फिल्मे भी बनाई है जो समाज के ऊपर आधारित रही।महाराष्ट्र में हो रहे आगामी विधान सभा चुनाव भी वर्षोवा विधानसभा से लड़ने की उम्मीद है।आपको बतादे इसके पूर्व भी दो बार विधानसभा का चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके लशकरिया इस बार वर्षोवा मे सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए है।यही वजह है कि समाज के सभी वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं।
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज