देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में भाजपा नेता व समाज सेवक विशाल भगत का जन्मदिन । मुम्बई के अलग अलग इलाकों में । 500 से ज्यादा पौधा ! 5000 हज़ार से ज्यादा छतरी । रेनकोट और तालपतडी वितरण किया गया । गौरतलब हो कि विशाल भगत का जन्मदिन मनाने के लिए । ओशिवारा स्थित रायगड़ स्कूल में सरस्वती विद्द्या पुरस्कार का आयोजन किया गया । जहाँ बच्चों ने केके काटकर विशाल भगत का जन्मदिन मनाया ।


वही विशाल भगत ने बच्चों को सरस्वती विद्द्या पुरस्कार देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की ! आपको बता दु की इस अवसर पर पूर्व मुम्बई उपमहापौर अरूण देव, भाजपा मुम्बई संगठन मंत्री रघुनाथ कुलकर्णी, बंगाली एक्ट्रेस अनुष्का दास, नंदन सिंह, राजन सिंह और अनुष्का चौहान व तमाम स्थानिक लोग मैजूद रहे ।
More Stories
सुनील मांझी के निर्देशन में मणि भट्टाचार्य, राघव पाण्डेय ने शुरू किया ‘हमरे माई के पंचनामा’ की शूटिंग
समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए संघमित्रा ताई गायकवाड को मिला दोहरा सम्मान
WBC Cares India Brings Hope To Young Aspirants At Jind, Haryana