चीन के 59 एप्स बैन,मोदी सरकार ने किया डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक : आशुतोष पोद्दार “हीरा”
बेगूसराय, 30 जून 2020 : देश और देशवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चीन के 59 एप्स को बैन करने के फैसले को बेगूसराय भाजपा के जिला महामंत्री आशुतोष पोद्दार “हीरा” ने स्वागत किया है। उन्होंने मोदी सरकार के इस कदम को डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक बताया है। इस बाबत उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कल रात आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने एक और सर्जिकल स्ट्राइक किया है। उन्होंने इस बार चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक किया है। हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं।
आशुतोष पोद्दार “हीरा” ने कहा कि भारत अब किसी की गीदड़ भभकी सहन नहीं करने वाला है। चीन जैसे मौका परस्त देशों को ये बात समझ लेना चाहिए। हमने उन्हें अपना बाजार दिया, जिससे उनकी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा चलता है। लेकिन वही चीन पीठ पीछे वार करने से नही चूकता है। ऐसे में मोदी सरकार द्वारा यह फैसला बेहद उचित और सही समय पर लिया गया है। बीते दिनों चीन ने धोखे से हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया, उसके बाद चीन के साथ अब बातचीत जैसा कोई रिश्ता नहीं बचता। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और चीन को उसकी औकात बताने के दिशा में मोदी सरकार का यह पहला कदम है।

उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक हालात को मजबूत करना है, तो हम सबों को प्रधानमंत्री जी की आत्मनिर्भर मुहिम से जुड़ना होगा। स्वदेश अपनाना होगा। वोकल से लोकल होना होगा।
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज