मुम्बई, रविवार 28 फरवरी 2021,को जोगेस्वरी पच्चीम स्थित सिंह कम्पाउंड मे भुआल सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट, द्वारा प्रवाह सन्स्था का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया, ईस अवसर पर मनोज सिंह रावत, अजय सिंह, सुधाकर सिंह, विक्रम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आनन्द मिश्रा, इन्द्रजीत सिंह, राजीव रंजन सिंह, राजकुमार सिंह, सुरजीत सिंह, विशाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दिवाकर सिंह, मृत्युन्जय सिंह, रंजीत सिंह, विमल सिंह, विजेंदर सिंह भदोरिया, रीचा सिंह, अम्बिका सिंह, संदीप सिंह, दिनेश सिंह, आशीष सिंह, मुरारी सिंह सत्यप्रकाश सोनी, जटाशंकर सिंह, अखिलेश सिंह, व तमाम गडमान्य मौजुद रहे ।
अपको बता दे की इन सभी की उपस्तिथि मे सर्व सहमति से श्री अवनीश तीर्थराज सिंह, को संस्था का अधयक्ष चुना गया, वही अवनीश सिंह अपने अधयक्ष भाषण मे, प्रवाह के उदेश्य की विस्तार से जानकारी दी ।





कहा की प्रवाह का उद्देश्य उन सभी लोगो को सहयता प्रदान करना, जो किसी ना किसी कारण से अर्थिक,सामाजिक,अवम अन्य परेशानियों से जूझ रहे ।
More Stories
सुनील मांझी के निर्देशन में मणि भट्टाचार्य, राघव पाण्डेय ने शुरू किया ‘हमरे माई के पंचनामा’ की शूटिंग
समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए संघमित्रा ताई गायकवाड को मिला दोहरा सम्मान
WBC Cares India Brings Hope To Young Aspirants At Jind, Haryana