एक बेहद खूबसूरत मॉडल से अभिनेत्री बनी सृष्टि शर्मा अब मनोरजंन जगत में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ऐड फिल्मों से लेकर फीचर फिल्मों तक, साउथ सिनेमा से लेकर म्यूज़िक वीडियो तक मे उन्होंने अपनी अदाओं और प्रतिभाओं का जादू बिखेरा है। टीवी चैनल पर वह ‘काली काली रातें’ नाम के सीरियल में नजर आई थीं। यह धारावाहिक डरावनी कहानियों पर आधारित था जिसमें उनकी अदाकारी काबिले तारीफ थी।
अब वह “नरक” से ओटीटी में एंट्री करने जा रही हैं, जिसमे उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है।
बता दें कि 16 सितंबर को जन्म लेने वाली सृष्टि शर्मा दिल्ली की खूबसूरत मॉडल हैं और फिर वह सीरियल करती रहीं। वह एक ऐसी मॉडल हैं जिन्हें बेपनाह सुंदरता और शारीरिक फिटनेस की वजह से पहचाना जाता है। अपने बढ़ते करियर ग्राफ के साथ, सृष्टि शर्मा ने साबित कर दिया है कि वह अपने काम और प्रोफेशन को लेकर बेहद संजीदा हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। मॉडल से अभिनेत्री बनी सृष्टि शर्मा ने विज्ञापन फिल्मों से अपना कैरियर शुरू किया, फिर टेलीविजन धारावाहिकों का रुख किया और अब फिल्मों तक, वह अपनी क्षमता बढ़ा रही हैं और कामयाबी के रास्ते पर चल रही हैं।
सृष्टि शर्मा बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और ऎक्ट्रेस में वह काजोल की प्रशंसक हैं।
सृष्टि शर्मा की एक शार्ट फ़िल्म “डाउन मार्केट” में उनकी एक्टिंग देखने लायक है। जेपी स्टार पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म के डायरेक्टर राहुल राम सिंह हैं।
आपको जानकर हैरत होगी कि सृष्टि शर्मा ने एसीसी सीमेंट, बिरला सनलाइफ, बीएसएनएल, खुशबू मसाला सहित ढेर सारी ऐड फिल्मों में काम किया है। उनके कई म्यूज़िक वीडियो दर्शकों ने खूब पसन्द किए हैं जैसे टी सीरीज के अल्बम फिर बेवफाई, गिपी ग्रेवाल के साथ जीवन क्या है, मेरे यार नू, लगन, तू जाने न, इसक, तेरे बिन इत्यादि। उनके पंजाबी सांग तेरे बिन को मिलियन में व्यूज मिले हैं।
उन्होंने लव पॉसिबल, टेंशन मत ले यार, द लेक, ‘मानसून’, इसक रे जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मलयालम, कन्नड़ सहित कई साउथ फिल्मों में अभिनय किया है। गोल्डन वर्ड्स, डाउन मार्केट, मिरर, ओवरडोज सहित कई शार्ट फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी से प्रभावित किया है। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज इश्क एक राज़, भूत मुश्किल है इत्यादि है।
Name Srishti Sharma
Date of Birth 16th September
Birth : Delhi
Based : In Mumbai
Height :5 feet 7inch
Wait : 52
Colour : fair
Eyes colour : brown
Body: slim
Vital : 32 24 36




टीवी, फिल्मों, अल्बम के बाद अब मॉडल ऎक्ट्रेस सृष्टि शर्मा की ओटीटी पे हुई एंट्री
https://www.instagram.com/srishtisharmaofficial_ss/
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3184684595140574&id=100007971937423
More Stories
Actress Karnika Mandal to share screen in Epic Period historical movie ‘‘YANA…? with and Rahul B Kumar
Poonam Jhawer: The Glamorous Diva Who Redefined Versatility In Bollywood
अभिनेत्री सोनिया शर्मा की फिल्म “अधूरा ख़्वाब” को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान, हुए सपने पूरे