आधुनिकता की भागमभाग में संयुक्त परिवार का बिखरना, अलग होना कहीं न कहीं आज के दौर का इंसान एकल होता जा रहा है. जहाँ एक समय ऐसा था कि दादा-दादी से लेकर पोता-पोती तक की तीन से चार पीढ़ी एक ही छत के नीचे हंसी-खुशी के साथ निवास करती थी और एक आज दौर ऐसा आ गया है कि पति-पत्नी और बच्चे तक ही परिवार सीमित होता जा रहा है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर समाज को जागरूक करने के लिए श्री असंग प्रोडक्शंस बैनर तले भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. निर्माता निर्देशक राजीव मोहन द्वारा निर्मित की जा रही फिल्म रखवाला भोजपुरी सिनेमा में परिवर्तन की एक कड़ी है. यह फिल्म समाज को जगरूक करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है. इस फिल्म में वह सब दिखाया जाएगा, जोकि एक सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म में होना चाहिए. इस फिल्म में केन्द्रीय भूमिका में फिल्म के हीरो जय यादव हैं और हीरोइन ऋतु सिंह हैं. वे इस फिल्म में पहली बार एक साथ शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही प्रमुख भूमिका में राजीव सिंह और दिव्या यादव भी फुल टू धमाल मचाने वाले हैं. अन्य प्रमुख भूमिकाओं में जय प्रकाश सिंह, नीलम पांडेय, भानु पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, प्रिया वर्मा, रिंकू यादव नजर आएंगे. इस फिल्म की कथा पटकथा राकेश श्रीवास्तव ने लिखा है. चुटीले और मधुर संवाद ध्रुव सिंह ने लिखा है. फिल्म सभी गीतों को कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनन्द ने. इस फिल्म में कृष्ण भगवान का एक भजन अनूप जलोटा भजन सम्राट ने गाया है. जिसका संगीत संजय गौरीनन्दन ने दिया है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए गणेश स्तुति का म्यूजिक दिया था. फिल्म के डीओपी संजीव डेका हैं. नृत्य कानू मुखर्जी, कला डबलू बिहारी का है. फिल्म के कार्यकारी निर्माता शेखर यादव हैं, प्रोडक्शन मैनेजर सुभाष प्रजापति हैं. मुख्य कलाकार जय यादव, ऋतु सिंह, राजीव सिंह, दिव्या यादव, जय प्रकाश सिंह, नीलम पांडेय, भानु पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, प्रिया वर्मा, रिंकू यादव हैं.
गौरतलब है कि फिल्म रखवाला के निर्माता और निर्देशक राजीव मोहन के बारे में बात की जाय तो वे विगत 38 वर्षों सोशल इशू पर बहुत सारी डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई है. उन्हें नेशनल अवार्ड मिल चुका है. उन्होंने मराठी फिल्मों की भी मेकिंग की है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ताल्लुकात रखने की वजह भोजपुरी फिल्म के निर्माण में भी कदम रखा है. भोजपुरी फिल्म रखवाला से अब वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर बेहतरीन पारिवारिक फिल्में देते रहेंगे।

राजीव मोहन के निर्देशन में जय यादव, ऋतु सिंह की रखवाला की शूटिंग शुरू
More Stories
Sonu Banarasi Singer Turned Hero, Begins Shooting For ‘Janam Janam Ke Saath’ With Mani Bhattacharya
Vinod Gupta, Organiser Of Bhojpuri Film Awards And Uttarakhandi Film Awards, Started Shooting For The Garhwali Film ‘Ghaur Ek Mandir’
रत्नाकर कुमार ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में