जागृति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्माता मुकुंद महाले व निर्देशक एस प्यारेलाल की 2 फिल्मों “गेम ऑफ लाइफ” और “6 AM टू 6 PM” का ट्रेलर लांच मुम्बई के अंधेरी में स्थित व्यंजन बैंक्वेट हॉल में भव्य रूप से किया गया। यहां दोनों फिल्मों से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी साथ ही मीडिया की भारी संख्या भी थी।
निर्देशक एस प्यारेलाल ने बताया कि आज निर्माता मुकुंद महाले की दो फिल्मों का ट्रेलर लांच हुआ। एक फ़िल्म का नाम है “गेम ऑफ लाइफ” और दूसरी फिल्म का नाम है “6 AM टू 6 PM”. दोनों फिल्मों के निर्माता मुकुंद महाले और निर्देशक एस प्यारेलाल हैं। दोनों फिल्मों को रिलीज कर रही है ऐरी क्रिएशन, जिसकी ओनर महिमा शर्मा हैं। गेम ऑफ लाइफ के कलाकार हैं राज गोहिल, चांदनी खान।
आपको बता दें कि जागृति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म “गेम ऑफ लाइफ” और “6 AM टू 6 PM” जल्द ही रिलीज की जाने वाली है। फ़िल्म के लेखक और निर्माता मुकुंद ए महाले ने फ़िल्म के ट्रेलर लांच के दौरान मुम्बई में मीडिया से बात करते हुए बताया कि गेम ऑफ लाइफ एक सस्पेन्स थ्रिलर सिनेमा है जिसमे एक सन्देश भी है। आज युवा पीढ़ी शार्ट कट के रास्ते चलकर जल्दी पैसा कमाना चाहती है जिसकी वजह से वह अपनी जिंदगी को मुश्किलों में डाल लेते हैं। इस फ़िल्म की कहानी इसी वन लाइनर के इर्दगिर्द घूमती है। मैंने इसकी स्क्रिप्ट काफी मेहनत से लिखी है जो दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी।
फ़िल्म के डायरेक्टर एस प्यारेलाल ने बताया कि जिंदगी को कुछ लोग जुआ समझते हैं, इस फ़िल्म की कहानी इसी बात को दर्शाती है इसलिए इसका टाइटल भी गेम ऑफ लाइफ है। इस फ़िल्म की शुटिंग बेहतरीन लोकेशन्स पर की गई है जो ऑडिएंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।
फ़िल्म में राज गोहिल राज का किरदार कर रहे हैं जबकि चांदनी हीरोइन हैं। उन्होंने डायरेक्टर एस प्यारेलाल और प्रोड्यूसर मुकुंद महाले का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें लीड एक्ट्रेस का खूबसूरत रोल दिया।
राज गोहिल ने बताया कि उन्होंने इस फ़िल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए काफी मेहनत की ताकि दर्शकों को यह कैरेक्टर रियल लगे। चांदनी ने इस फ़िल्म में गजब की परफॉर्मेंस पेश की है।
प्रोड्यूसर मुकुंद महाले ने बताया कि इस फ़िल्म का एक थीम सांग बेहद अच्छा है जो यादगार गीत के रूप में प्रभावी बन गया है। जागृति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता मुकुंद महाले है। डीओपी सन्दीप व सन्तोष, ईपी विरेन्द्र रतने, संगीतकार कुमार सोपन, एसोसिएट डायरेक्टर गजानन म्हात्रे, आर्ट डायरेक्टर दीपक विशे हैं।




निर्माता मुकुंद महाले व निर्देशक एस प्यारेलाल की 2 फिल्मों “गेम ऑफ लाइफ” व “6 AM टू 6 PM” का ट्रेलर लांच
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज