भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे पुराने, सबसे प्रतिष्ठित एवं सबसे विश्वसनीय जूरी बेस्ड अवार्ड समारोह “भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स” के 17वा संस्करण का आयोजन 21 Jan 2023 को मुंबई में किया जायेगा। इस संस्करण में 2019, 2020 और 2021 में सिनेमा घरों में प्रदर्शित होनेवाली फिल्मों को सम्मिलित किया जायेगा।
“भोजपुरी फिल्म के आर्टिस्ट्स और टेक्निशंस को सम्मानित करनेका सिलसिला 2005 से शुरू हुआ था, कोविड -19 महामारी के चलते बाधित न होते हुए धारा प्रवाह चलता रहे इसी वजह से हमने यह निर्णय लिया है” ऐसा कहा भोजपुर फिल्म अवार्ड्स के फाउंडर प्रेसीडेंट श्री विनोद गुप्ताजी ने..।
हर साल की तरह इस साल भी लगभग 26 कैटेगरी में ट्रॉफियां दी जाएँगी।समारोह में अपनी फिल्म को सबमिट करने की आखरी तिथि 21 दिसंबर 2022 है। एंट्री फॉर्म भोजपुरी फिल्म अवार्ड कमिटी के मलाड स्थित दफ्तर से प्राप्त किये जा सकते हैं।
तीन घंटे चलने वाले समारोह में भोजपुरी सितारों द्वारा पेश किये जानेवाले 6-7 पर्फॉर्मन्सेस रखे जायेंगें। अवार्ड समारोह के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अरशद अशफ़ाक़ खान को सौंपी गयी है। 17वा भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स से जुडी दीगर सूचना और विवरण आनेवाले दिनों में साँझा की जाएंगीं।

21 जनवरी 2023 को होगा 17वा भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स का आयोजन
More Stories
Dr Keval Kumar And Playback Singer Pratibha K Saini Organized Worlyd’s First-Of-Its-Kind Awards Ceremony MOM DAD GOD OF UNIVERSE – Season 2 In Mumbai
टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित हुए सर्वेश कश्यप, मुम्बई के जुहू में आयोजित था भव्य कार्यक्रम तृप्ति साक्या,सुनील पाल,पंकज बेरी जैसे चर्चित चेहरे भी हुए सम्मानित
DR SHUMONA GHOSH Nominated For Prestigious Mom Dad God Of Universe Award !