मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, आईपीएस कृष्ण प्रकाश, संदीप सोपारकर, डीजे अकबर सामी, फ़िल्म अभिनेत्री पूनम झावर को मिला पुरुस्कार मुम्बई के जुहू मिलेनियम क्लब में सोनिया मेयर्स ने मेड इन इंडिया, स्वदेशी फैशन रनवे सीजन ७ और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार का सफल और भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के भाई के पोते डॉ एपीजेएमजे शेख सलीम थे। शेख सलीम अब्दुल कलाम के बड़े भाई एपीजे मारकय्यर के बेटे हैं। उनके हाथों ही तमाम अवार्डी को ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर सेलेब्रिटी गेस्ट्स में कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर, डीजे अकबर सामी, फ़िल्म अभिनेत्री पूनम झावर मौजूद थीं।
सम्मानित मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, आईपीएस कृष्ण प्रकाश सहित कई शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ।
सबसे पहले कलाकारों ने भरतनाट्यम पेश किया। फिर विशेष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके प्रोग्राम की शुरुआत की। स्पेशल गेस्ट्स को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
शो की ऑर्गनाइजर सोनिया मेयर्स ने कहा कि कलाम के ग्रैंड सन यहां आए हमारे लिए बड़ी बात है। हमारे लिए गर्व का लम्हा रहा, किसी अवार्ड फंक्शन के लिए पहली बार वह महाराष्ट्र आए। कलाम को सलाम। भले ही कलाम साहब का शरीर हमारे पास नहीं है मगर उनकी सोच, उनकी विचारधारा, उनकी याद हमेशा हमारे साथ है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। डीजे अकबर सामी भी मेरे एक कॉल पर आ गए। सभी विशिष्ट अतिथियों का दिल से शुक्रिया।
सोनिया मेयर्स ने बताया कि स्वदेशी फैशन रनवे का एजेंडा एक क्रांतिकारी सोच के साथ स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। गरीबी रेखा से नीचे के बुनकरों, युवाओं, विधवाओं, ट्रांसजेंडर के लिए काम के अवसर पैदा करना है।
मेड इन इंडिया स्वदेशी रनवे फैशन शो बहुत शानदार हुआ। ऎक्टर अभिजीत लाहिरी और अलीज़ा खान, पूनम झावर और् रिद्धिमा पाई इस शो कि शो स्टॉपर रहीं।
सबसे पहले मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, आईपीएस कृष्ण प्रकाश को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार से आईपीएस अमिताभ गुप्ता, श्री रवींद्र भाकर, डॉ नितिश् भारद्वाज, संदीप सोपारकर, उदित नारायण, कमल घिमिरे, टेरेस लुईस, शिबानी कश्यप, डीजे अकबर सामी, अभिनेता मंगेश देसाई, श्रीमती पूजाश्री झावर, श्रीमती मधु सिंह, श्री जहीर दरबार, डॉ प्राची शिंदे, सुश्री राज लक्ष्मी चव्हाण, श्रीमती उषा बाजपेयी, श्रीमती सेजल रे, डॉ पूर्णिमा कुलकर्णी, श्रीमती अनिंदिता चौधरी, श्री मोहन नायर, श्रीमती आरती हेमेन कपाड़िया, श्रीमती सैंड्रा डिसूजा राणा, लेफ्टिनेंट कर्नल सलिल जैन, श्री अमित मेधेकर, सुश्री स्वप्नोकल दासगुप्ता, डॉ संध्या पुरेचे, श्री परितोष सेठ, श्री अभिषेक बनर्जी, सुश्री प्राची वैभव आरुडे, श्री रेहान शाह, श्री जयेश मोहनलाल ओसवाल, श्री विक्रांत आचरेकर, सुश्री प्रीति सूरज पाटिल, ओजस रजानी, श्री टी सतीश कुमार आईडीएएस, श्री विशाल दयाराम महाडिक, समीर दाते और दीपाली दाते, बॉलीवुड के वरिष्ठ फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे को नवाजा गया। हॉस्पिटैलिटी पार्टनर गोल्डफिंच होटल और ओटीटी पार्टनर वेलवेट क्रिस वीडियो रहे। मीडिया प्रोमोशन्स की जिम्मेदारी मुंडे मीडिया पीआर के रमाकांत मुंडे ने बखूबी निभाई।
—–छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई



सोनिया मेयर्स द्वiरा मेड इन इंडिया, स्वदेशी फैशन रनवे और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार का भव्य आयोजन
More Stories
Dr Keval Kumar And Playback Singer Pratibha K Saini Organized Worlyd’s First-Of-Its-Kind Awards Ceremony MOM DAD GOD OF UNIVERSE – Season 2 In Mumbai
टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित हुए सर्वेश कश्यप, मुम्बई के जुहू में आयोजित था भव्य कार्यक्रम तृप्ति साक्या,सुनील पाल,पंकज बेरी जैसे चर्चित चेहरे भी हुए सम्मानित
DR SHUMONA GHOSH Nominated For Prestigious Mom Dad God Of Universe Award !