बहुत जल्द रिलीज़ होने जा रही हिंदी फीचर फ़िल्म लाइट इन डार्कनेस एक ब्लैक एंड व्हाइट फीचर फिल्म है जिसका क्लाइमेक्स कलर में है। हिंदी के अलावा अंग्रेजी के भी कुछ संवाद हैं। फ़िल्म का निर्देशन, लेखन और निर्माण नरेश चंद द्वारा किया गया है।
यह फ़िल्म अपनी मां की मृत्यु के बाद जॉन नाम के एक लड़के की कहानी है और जूलिया नाम की एक लड़की की स्टोरी है जिसके पति की मृत्यु हो गई है।
स्वागतम् स्क्रीन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के कलाकार हैं नरेश चंद और जूलिया साथ ही विवेक, शिव, अंचल, पूर्वी हैं। संगीतविवेक अस्थाना का है डी.ओ.पी. शेखर जैन हैं कला निर्देशक सुरेश पांडे हैं। बेस्ट एक्सपेरिमेंटल फिल्म अवार्ड इस को कॉटन सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिला है। यह फीचर फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

डायरेक्टर ऎक्टर नरेश चंद की हिंदी फीचर फ़िल्म “लाइट इन डार्कनेस” जल्द होगी रिलीज़
More Stories
Dr. Krishna Chouhan Hosted The 5th “Mahatma Gandhi Ratna Award 2025” In Mumbai
“संगीत जिवंत असेपर्यंत दीदी जिवंत राहतील.” — पं. ह्रदयनाथ मंगेशकर यांनी लता मंगेशकर यांच्या ९६व्या जयंतीनिमित्त दिदी पुरस्कार प्रदान सोहळ्यास नेतृत्व केले
“As Long As Music Lives, Didi Lives On.” — Pt. Hridaynath Mangeshkar Leads Didi Puraskaar Presentation Ceremony On Lata Mangeshkar’s 96th Birth Anniversary