मुंबई क्लासिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले विकास शर्मा और राघवेंद्र के. द्वारा निर्मित और लेखक निर्देशक अजय आनंद की फ़िल्म “अपना अमिताभ” का ट्रेलर और पोस्टर पिछले दिनों 11 अक्टूबर को ओशिवारा अंधेरी पश्चिम स्थित व्यंजन बैंक्वेट हॉल में भव्य कार्यक्रम के दौरान रिलीज़ किया गया।
वैसे तो महानायक अमिताभ बच्चन जी का बर्थडे पूरा देश धूमधाम से मनाता है लेकिन सिनेमा के इतिहास में शायद ये पहला मौक़ा होगा जब अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर उनके ही नाम से बनी फ़िल्म का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च किया गया हो ! साथ ही केक काटकर अमिताभ बच्चन का बर्थडे भी धूमधाम से मनाया गया।
मिडिया के साथ इस अवसर पर बॉलीवुड के कई जाने माने गेस्ट भी उपस्थित थे।
फ़िल्म के ट्रेलर और पोस्टर की उपस्थित सभी लोगों ने जमकर तारीफ़ की ।
फ़िल्म की कहानी छोटी जाति का लड़का विजय की है, जो अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है। लेकिन अपनी जाति की वजह से समाज में बहुत दुत्कारा जाता है, लेकिन उसका संघर्ष धीरे-धीरे देश में व्यापित जातिवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उजागर करता है, और बहुत ख़ूबसूरत क्लाइमेक्स से ख़त्म होता है।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैँ- विजय रावल, जय ठक्कर, हेमंत माहौर, मुकेश भट्ट, बच्चन पचेरा, अमित घोष, हनुमान गुडेशा, शरत सोनू, जीतेन्द्र सिंह साबू, शिल्पी कुकरेती, अंजली मिश्रा, विनय अम्बष्ट, पोषक बहेरा, ज्योत सिंह चहल, ज्योति कुमारी, सुरुचि वर्मा, और स्वर्गीय अनुपम श्याम ।
फ़िल्म के सह निर्माता हैं रमेश शर्मा संगीत दिया राजेश झा ने और अजय आनंद के लिखे गीत को स्वर दिया है शहीद माल्या ने, फ़िल्म के एडिटर हैँ चैतन्य वी तन्ना एवं अजय कुमार ।
फ़िल्म के सिनेमाटोग्राफ़र हैँ शम्भू शर्मा, एवं बैकग्राउंड है भूपेश शर्मा का, फ़िल्म के आर्ट डायरेक्टर हैँ रविउल सरकार और प्रोडक्शन मैनेजर हैँ जीतेन्द्र अग्रवाल, फ़िल्म के एक्सक्यूटिव प्रोडूसर हैँ राज एवं
फ़िल्म की कहानी आधारित है एक छोटे से गांव डकैता मीरगंज पर, जबकि फ़िल्म को मध्य प्रदेश के कटनी के ख़ूबसरत लोकेशन पर शूट किया गया है।
ट्रेलर और पोस्टर लॉन्चिंग के अवसर पर लेखक निर्देशक अजय आनंद ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बचपन से वो अमिताभ बच्चन जी के बहुत बड़े फैंन रहे हैँ जिसका परिणाम है – “अपना अमिताभ”
उन्होंने ये भी कहा कि वैसे तो फ़िल्म अमिताभ बच्चन के एक फैंस की कहानी है, लेकिन इस कहानी के माध्यम से जातिवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उठाया गया है। जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।
फ़िल्म के निर्माता विकास शर्मा ने कहा कि ये अमिताभ बच्चन जी के ऊपर सबसे बेहतरीन फ़िल्म है। जिसमें ना सिर्फ़ अमिताभ हम सब के दिलों में कितना राज करते हैँ ये दिखाया गया है बल्कि कहानी के माध्यम से जातिवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को इतने ख़ूबसुरत तरीक़े से दिखाया गया है कि आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।
लेखक निर्देशक अजय आनन्द ने इसे वास्तविक घटनाक्रम के साथ बहुत ख़ूबसुरती से जोड़ा है जो क़ाबिले तारीफ़ है। विकास शर्मा ने कहा कि हम अपनी इस फ़िल्म से बॉलीवुड में आग़ाज़ करने जा रहे हैँ और अपनी इस फ़िल्म पर गर्व महसूस करते हैँ। फ़िल्म का ट्रेलर यू ट्यूब पर क्लासिक एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल चैनल पर देखा जा सकता है।
अजय आनंद ने अपने निर्माता विकास शर्मा के विषय में कहा कि विकास शर्मा वैसे तो उनकी ये पहली फिल्म है..लेकिन उन्हें फिल्म बनाने की जबरदस्त जानकारी है, साथ ही फिल्म को बहुत शिद्दत और लगन से बनाने में अपना योगदान धैर्य के साथ दिया है ..जिसके परिणमस्वरूप फिल्म मुकाम तक पहुंच गई है और जल्दी ही देश ,विदेश के सिनेमाघरो में प्रदर्शित की जाएगी |


महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हुआ हिंदी फ़िल्म “अपना अमिताभ” का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च l केक काटकर बिग बी का बर्थडे किया गया सेलिब्रेट ।
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज