मुम्बई. मायानगरी मुम्बई मे प्रतिदिन हजारों लड़कियां मॉडल बनने आती हैं मगर उन्हें इस दिशा मे कैसे काम पाना है यह उन्हें नहीं पता होता. मुम्बई स्थित एजेंसी “Vpcraft models management” एक ऐसी कम्पनी है जिसने अब तक हजारों ल़डकियों का मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाया है. वैभव पराशर इस कंपनी के मालिक हैं, जो बिहार के गोपालगंज जिला के निवासी हैं. इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वह मुंबई आए और उन्होने बड़ी मेहनत, संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया और खूब नाम कमाया है. उनकी कंपनी 2016 से प्रिंट मीडिया क्षेत्र में मुंबई की सबसे स्थापित एजेंसी मानी जाती है.
Vpcraft models management मुंबई स्थित एक भरोसेमंद मीडिया/विज्ञापन एजेंसी है। Vpcraft आमतौर पर प्रोजेक्ट के लिए कलाकारों को काम दिलाती है, उनके करियर निर्माण में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन करती है.
वैभव पाराशर मुंबई स्थित मीडिया/विज्ञापन एजेंसी और मॉडल मैनेजमेंट कंपनी Vpcraft models management के ओनर हैं। यह कंपनी मुख्य रूप से कलाकारों और मॉडल के साथ काम करती है, और मॉडल मैनेजमेंट की सेवाएँ देती है। इस कंपनी से जुड़कर बेशुमार लड़कियां मॉडल्स बनी और फिर मॉडलिंग से आगे बढ़कर टीवी धारावाहिकों, फ़िल्मों मे काम कर रही है.
पूरे देश में जितनी भी होर्डिंग्स लगी हैं उन मे से 50 प्रतिशत मॉडल Vpcraft models management की हैं जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. बहुत सारे बड़े अच्छे ब्रांड्स इस एजेंसी के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं. मनुभाई ज्वेलर्स, एमजेआर ज्वेलर्स, दिव्यम ज्वेलर्स और Ivana by Jindal सहित कई बड़ी ज्वेलरी ब्रांड्स के लिए भी मॉडल्स Vpcraft द्वारा मैनेज किए गए हैं.
पिछले 8 वर्षो से काम कर रही ये एजेंसी नंबर वन पर कायम है और जहां जहां मॉडल की जरूरत पड़ती है उन्हें प्लेसमेंट दिलाती है. यह कंपनी केवल मुम्बई मे ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य शहरों की मॉडल को भी मैनेज करती है. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों की मॉडल को कंपनी उनके ही क्षेत्र में काम दिलाती है जो इसकी अनोखी विशेषता है.
वैभव पराशर की एजेंसी “VPCRAFT Models Management” मुम्बई मे है अव्वल दर्जे पर, प्रिंट ऐंड कैटलॉग मीडिया मे कर रही काम





More Stories
Kuchipudi Dance Recital By Drisha Trehan Mesmerizes Audience At 11th Global Literary Festival Noida 2025
Ravinder Singh – भारत की डिजिटल क्रांति के युवा शिल्पकार”
शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘बेना डोला के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज