मुम्बई. शमीम खान द्वारा १३वें टाइफा अवार्ड २०२५ का आयोजन मुम्बई में एक भव्य कार्यक्रम में हुआ, जहां बॉलीवुड की ढेर सारी सेलेब्रिटीज़ मौजूद रहीं। दुबई के मशहूर बिजनेसमैन डॉ बु अब्दुल्लाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. वहीँ बिग बॉस फेम अर्शी खान, ईशान मसीह, सौदागर फेम सीनियर ऎक्टर आनंद बलराज एंडी, अभय सिन्हा, शहजाद खान, एजाज खान, दीपक पराशर, पंकज बेरी, सुनील पाल, माही शर्मा (कुंमकुम भाग्य फेम ), राजकुमार कनोजिया, बॉलीवूड फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, फोटोग्राफर चंद्रप्रकाश माझी.
दिलीप सेन सहित कई हस्तियों की उपस्थिति रही. एंकरिंग सिमरन आहूजा ने की. राष्ट्रगान के बाद दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर शमीम खान का बर्थडे केक काटकर मनाया गया. आशिकी फेम अनु अग्रवाल, अभिनेत्री अमिता सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया.
टाइफा अवार्ड के आयोजक शमीम खान ने कहा कि दुबई के मशहूर बिजनेसमैन डॉ बु अब्दुल्लाह मुख्य अतिथि के रूप में हमारे इस शो में हाजिर हुए, हमारे लिए खुशी की बात है। उनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है और उनकी बहुत सारी कंपनिया हैं. उनके अलावा भी जितनी हस्तियां इस प्रोग्राम में आईं हम सब के शुक्रगुजार हैं. टाइफा अवार्ड में हम लीजेंडरी कलाकारों को भी सम्मानित करते हैं और आज के दौर के एक्टर्स को भी और अवार्ड्स मे यह सिलसिला हमने शुरू किया है.
ऐक्टर दीपक पराशर ने आयोजक शमीम खान और जूरी का आभार जताया और कहा कि फिल्म निकाह से मुझे शोहरत मिली. उन्होने निकाह का एक डायलॉग भी सुनाया. उमेश कुमार, साहिल अख्तर को भी सम्मानित किया गया.
अर्शी खान ने बताया कि मैं बिग बॉस से जब निकली थी तो सबसे पहला पुरुस्कार टाइफा अवार्ड शमीम खान ने मुझे दिया था। उन्होंने फिर हमें बुलाया उनका शुक्रिया।
अमन वर्मा ने कहा कि शमीम खान का फंक्शन बहुत ही ग्रैंड होता है और कलाकारों को अवॉर्ड मिलने से गर्व होता है, हौसला मिलता है।
सभी अतिथियों ने शमीम खान को उनके जन्मदिन की बधाई दी और इस १३वें अवार्ड के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
एक्टर आनंद बलराज ने बताया कि शमीम खान ने मुम्बई में टाइफा अवार्ड 2025 को जिस तरह पेश किया है वह बहुत भव्य है और बेमिसाल है।
कार्यक्रम के पीआर की जिम्मेदारी रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) ने बखूबी निभाई.
पीआर – रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) मुम्बई


शमीम खान द्वारा १३वें टाइफा अवार्ड 2025 में चीफ गेस्ट डॉ बु अब्दुल्लाह, अनु अगरवाल, दीपक पराशर, एजाज खान, अमन वर्मा सम्मानित
More Stories
Pamela Mondal Actress Has The Distinction Of Starring In Over Thirty Bengali Films In Short Span Of Time
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का गाना ‘मेहरी के नखरा’ ने 15 मिलियन व्यूज किया पार
सुनील मांझी के निर्देशन में मणि भट्टाचार्य, राघव पाण्डेय ने शुरू किया ‘हमरे माई के पंचनामा’ की शूटिंग