NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

अस्लम लश्करिया फाउंडेशन ने लगाया विशाल भंडारा, लाखों भक्तों को मिला प्रसाद

मुंबई में “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों के बीच गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विसर्जन जुलूसों के दौरान सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं ने भक्तों के लिए भोजन और जलपान की व्यवस्था की।

वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र के वर्सोवा मेट्रो स्टेशन के पास अस्लम लश्करिया फाउंडेशन के सहयोग से एक विशाल भोजन भंडारा लगाया गया। इस स्टॉल पर लाखों श्रद्धालुओं के लिए भोजन-जलपान की व्यवस्था की गई, जहाँ 50 से अधिक स्वयंसेवक लगातार सेवा में जुटे रहे।

हर साल की तरह इस वर्ष भी वर्सोवा बीच पर सैकड़ों गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ, जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए। इस दौरान अस्लम लश्करिया और उनकी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भक्त भूखा या प्यासा न रहे।

आपको बता दें कि श्री अस्लम लश्करिया न सिर्फ एक समाजसेवी हैं बल्कि लश्करिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के मालिक भी हैं, जिन्होंने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण इमारतों का निर्माण किया है।

इस पुनीत कार्य को मानवता और गंगा-जमुनी तहज़ीब का अनूठा उदाहरण बताया गया। शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

गणपति बप्पा मोरया

अस्लम लश्करिया फाउंडेशन ने लगाया विशाल भंडारा, लाखों भक्तों को मिला प्रसाद