भोजपुरी संगीत की दुनिया में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की जोड़ी जब भी एक साथ आती है तो हिट पर हिट गाने देकर तहलका मचा देती है। ऐसे में माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में आया भोजपुरी लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’ लोगों के बीच धमाल मचाने के साथ ही साथ काफी वायरल हो चुका है। यह गाना देखते ही देखते 190 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर लिया है। इतना ही नहीं इस गाने पर इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन से अधिक रील भी बनाया जा चुका है। इतना बड़ा हिट का रिकॉर्ड अपने नाम करके एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें कि सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज का जादू भी इस गाने के खूब चल रहा है। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में माही का अंदाज देखते ही बन रहा है। इस गाने में उनकी डांस एक्सप्रेसशन सभी कमाल का है। उसके ऊपर गोल्डी यादव की मधुर आवाज कानों में मिश्री की तरह घुल रही है। गाने में माही की एक एक अदाएं दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है। वो देसी लुक में फ्री डांस स्टाइल में कमर तोड़ डांस करके गरदा उड़ा रही हैं।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति से काला रंग साड़ी लाने की डिमांड करके तरह तरह की नसीहत देकर काफी खुश लग रही हैं। वह ठुमका लगाते हुए अपनी सहेलियों संग खूब मस्ती और डांस करते हुए अपने पति को संबोधित करते हुए कहती है कि…
‘जाईए बजरिया संवरिया जी, डाले है पड़ोसन नजरिया जी, आप मेरे हीरो मैं हीरोइन आपकी, पेन्ह के लगूंगी ऐश्वर्या जी, सुनो दिलवा के बात दिलवाले पिया, गोरे देहिया प लागा ताड़ी काले पिया…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने एकदम खास अंदाज में गाया है। वहीं वीडियो में माही श्रीवास्तव देसी लुक में बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर विझेल, डीओपी राजन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’ 190 मिलियन व्यूज किया पार
More Stories
“UTKARSA” Celebrating JMS Mani’s Mastery (1948-2021) I Retrospective Exhibition at Jehangir Art Gallery
“AAWARAN” Solo Show Of Paintings By Contemporary Artist Sonu Gupta In Jehangir Art Gallery
Kashmir Based Actress Jameela Akther Inspires Women For Art And Craft