पंकज त्रिपाठी और राज बब्बर के हाथों हुआ सम्मानित, 1984 में माँ से ₹10,000 लेकर शुरू किया था सफ़र
मुंबई, 13 सितम्बर 2025 मुंबई की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़े नाम, प्रसिद्ध बिल्डर और समाजसेवी असलम लश्करिया को इस वर्ष के प्रतिष्ठित “करेक्टर ट्री अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें समाज सेवा, रियल एस्टेट क्षेत्र में योगदान और उनकी ईमानदार एवं संघर्षपूर्ण यात्रा के लिए प्रदान किया गया।
भव्य समारोह में सितारों की मौजूदगी
मुंबई में आयोजित इस अवार्ड समारोह में बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई नामचीन हस्तियाँ मौजूद रहीं।
मंच पर वरिष्ठ अभिनेता व नेता राज बब्बर और बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अस्लम लश्करिया को सम्मानित किया। इस दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और उपस्थित लोगों ने उनके सफर की सराहना की।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
* अस्लम लश्करिया की कहानी मेहनत, संघर्ष और विश्वास की कहानी है।
* वर्ष 1984 में उन्होंने अपनी माँ से मात्र ₹10,000 रुपये लेकर शुरुआत की थी।
* आज वे लश्करिया ग्रुप के माध्यम से मुंबई के प्रतिष्ठित बिल्डरों में गिने जाते हैं।
* उनके नाम पर विश्वास और ईमानदारी की पहचान जुड़ी हुई है।
समाज सेवा में अग्रणी
अस्लम लश्करिया सिर्फ रियल एस्टेट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे लगातार समाज सेवा में भी सक्रिय रहते हैं।
* गरीब और ज़रूरतमंदों की मदद,
* शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग,
* धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में योगदान,
* इन कार्यों ने उन्हें समाज का अपना नेता और मार्गदर्शक बना दिया है।
असलम लश्करिया का संदेश
सम्मान प्राप्त करते हुए भावुक होते हुए असलम लश्करिया ने कहा –
“यह अवार्ड सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है जिन्होंने मेरी यात्रा में मुझ पर भरोसा किया। मेरी माँ का आशीर्वाद और जनता का विश्वास ही मेरी असली पूँजी है। मैं वादा करता हूँ कि आगे भी समाज और देश की सेवा करता रहूँगा।”
समारोह की झलकियाँ
कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं। सितारों और राजनीतिक हस्तियों ने उनके काम की खुलकर तारीफ की। कार्यक्रम के बाद असलम लश्करिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया
करेक्टर ट्री अवार्ड 2025 में असलम लश्करिया को मिला सम्मान
More Stories
देश के टॉप 50 आइकॉन में शामिल हुए सर्वेश कश्यप मुम्बई के भव्य कार्यक्रम में टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित होंगे
Dr Krishna Chouhan Organized A Grand “Bollywood Legend Film Festival”, Film Personalities Were Present
FTPC INDIA, Producer SURAJ SINGH MAS & CHAITANYA JANGA Announce ‘Mumbai Blues’ & Mumbai New Talent Film Awards 2025