आगरा के नितिन सेठी इन दिनों चर्चा में हैं। आगरा से लेकर बॉलीवुड तक नितिन सेठी द्वारा गाये इमोशनल ट्रैक ये राज की बात है इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के साथ भी काम कर चुकें नितिन सेठी बॉलीवुड फिल्म देसी कट्टे से चर्चा में आये और पहले भी टी सीरीज के कई बड़े गानों में नजर आ चुके हैं और अब दशहरा के तुरंत बाद गाना “ये राज की बात है” रिलीज कर अपने फैन्स को एक बड़ा उपहार दिया है। सेठी नितिन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने की खास बात है कि इसमें कई सारे राज छुपे हैं जिसे जानने के लिए आपको पूरा गाना देखना ही पड़ेगा।
गाने के रिलीज के मौके पर अतिउत्साहित नितिन सेठी ने मीडिया संबोधन में कहा आगरा का मूल निवासी हूँ, यही पला- बढ़ा व मनोरंजन जगत के सपने देखें। गाना “ये राज की बात है”, मेरे दिल के काफी करीब है व इसकी तैयारी में हमने कई महीने गुज़ारें हैं। आज जब ये गाना रिलीज हो चुका है तो दर्शकों की प्रतिक्रिया ने मेरा हौसला बढ़ाया है और हम अपने फैन्स के लिए आगे भी कई बेहतरीन गाने लाने की तैयारी में हैं। नितिन सेठी आगे कहते हैं कई अन्य बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा हूँ । कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्टस रिलीज के कगार पर भी हैं। अपने फिल्मी करियर के विषय मे नितिन सेठी भावुक हो उठें। उन्होंने बताया कि देश की अग्रणी म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज के साथ लगभग दर्जन भर म्यूजिक एलबम करने के बाद मुम्बई की ओर रुख किया। कई विज्ञापनों व गानों के बाद बॉलीवुड फिल्म में बतौर खलनायक अभिनय कर देशभर में ख्याति प्राप्त किया।
नितिन सेठी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ऐसे में रिलीज हुई इमोशनल ट्रैक राज की बात है हिट होगी ऐसी गारंटी मानी जा रही है। रिलीज होते ही वायरल हो रहे इस गाने को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं। इमोशनल ट्रैक “ये राज की बात है” के म्यूजिक डायरेक्टर हैं शैलेश सक्सेना, गीतकार हैं डी एस रघुवंशी, एडिटर हैं मोहित तिवारी, डीओपी लोकेश ठाकुर, क्रिएटिव हेड सुष्मिता मन्ना व क्रिएटिव डायरेक्टर अभिषेक कुमार हैं।
टूटे दिल का दर्द, रिलीज हुआ इमोशनल ट्रैक “ये राज की बात है” शाहरुख खान के साथ काम कर चुकें नितिन सेठी आगरा के है मूल निवासी
More Stories
रत्नाकर कुमार, पराग पाटिल और माही श्रीवास्तव की भोजपुरी फिल्म ‘कंगन माई के’ का टीज़र हुआ ऑउट
From Survivor To Innovator: How Fia Inamdar Is Building A Safer Internet For The Next Generation
Big News – Grand Vijaya Dashami Celebration By Bharat Raksha Manch In Surat, Dr. Smit Rana And Shri Bhagwan Jha Marked Special Presence