“रामविलास कमलादेवी राठी” फिल्म,सत्यकथा’ ,डायरेक्टर एसपी निम्बावत के निदेशक में बन रही फिल्म एक सत्य कथा पर आधारित है, फिल्म जो कि फिल्म सूट इंदौर में सूट किये जायेगे, इससे पहले इसके कुछ सीन के सूट राजस्थान के ओसियां में दिखाए फ़िल्माया गया आज इन्दौर स्थित गीता भवन में फिल्म का मुहुर्त सम्पन्न हुआ ।
मुंबई के प्रसिध्द प्रिंस मूवी के मालिक राकेश सबखाल द्वारा मुहुर्त शार्ट किया गया, जिसमें नवीन जैन वह राजा रघुवंशी मुंबई के सुप्रसिद्ध कलाकार मौजूद रहे दीपम शेवानी , आशीष संवत्सर, इमरान खान , अशोक शर्मा , मुंबई से विजय वर्मा ,, नरेन्द्र जी, राधिका जी, कृतिका जी, गौरव टाक मौजूद रहे! नरेंद चौहान, प्रोडक्शन हेड हरनेश गोस्वामी और राम गुज्जर आदि मौजूद रहे ।


फिल्म,’सत्यकथा’ मुहूर्त शॉट संपन्न डायरेक्टर एसपी निम्बावत के निदेशक बन रही फिल्म
More Stories
मुम्बई में हुआ हिंदी फीचर फिल्म “धाक” का भव्य प्रीमियर, हीरो मो. सलीम मुल्लानवर सहित सभी मेहमानों का स्वागत
Aa Raha Hai Surya Apni #Dhaaak Jamane Sep 20, 2024 Ko Apke Nazdiki Cinema Gharo Main…
पवन सिंह की बायोपिक फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च