NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता फरहान आज़मी की जनता से अपील — “महागठबंधन को वोट दें, बिहार का चौमुखी विकास करें”

मुंबई से विशेष रिपोर्ट:

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजसेवी और युवा नेता फरहान आज़मी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से एक महत्वपूर्ण अपील की है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देकर एक मजबूत और विकासशील सरकार बनाए, जिससे प्रदेश का चौमुखी विकास संभव हो सके।

फरहान आज़मी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार के हर नागरिक के हक की आवाज़ उठाती रही है और आने वाले समय में भी प्रदेश के विकास, शिक्षा, रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और “फर्जी वोटिंग” के मामलों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उसी के समर्थन में फरहान आज़मी ने जनता से अपील की कि वे सतर्क रहें और “कहीं भी फर्जी वोट न पड़ने दें” ताकि लोकतंत्र की सच्ची तस्वीर सामने आए।

मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरहान आज़मी ने बिहार के मतदाताओं और अपने समर्थकों से खुलकर अपील करते हुए कहा —

“अपने वोट का सही उपयोग करें, सही सरकार चुनें। कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन ही बिहार को सही दिशा में ले जा सकते हैं — जहां रोजगार, उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिल सके और युवाओं को अपने प्रदेश में ही अवसर प्राप्त हों।”

फरहान आज़मी अपने मिलनसार और सामाजिक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा गरीबों की मदद, जनसेवा और साम्प्रदायिक एकता को मजबूत करने में आगे रहते हैं। यही कारण है कि मुंबई ही नहीं, बल्कि देशभर में युवाओं के बीच उनकी काफी लोकप्रियता है।

हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के त्योहारों को समान रूप से मनाने वाले फरहान आज़मी ने अपने व्यवहार और सेवा भाव से लोगों के दिलों में विशेष जगह बनाई है। जब भी वे किसी कार्यक्रम में शामिल होते हैं, तो जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखने को मिलता है।

बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता फरहान आज़मी की जनता से अपील — “महागठबंधन को वोट दें, बिहार का चौमुखी विकास करें”