NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

इम्पा ने वेव्स फ़िल्म बाज़ार 2025 में सिनेमा, सहयोग और उपलब्धि का भव्य जश्न मनाया

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स’ एसोसिएशन (इम्पा) ने यह बताते हुए गर्व व्यक्त किया है कि वह इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (इफ्फी) के 56वें संस्करण में एक बार फिर प्रेसिडेंट अभय सिन्हा के नेतृत्व में शामिल हुआ है। इम्पा इस बार वेव्स फ़िल्म बाज़ार 2025 में एक प्रमुख प्रतिभागी के तौर पर मौजूद है। यह आयोजन 20 से 24 नवंबर तक गोवा के मैरियट रिज़ॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है।

पवेलियन का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और सचिव संजय जाजू द्वारा किया गया। मंच और सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित कलाकार मनोज जोशी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इम्पा की टीम में प्रेसिडेंट अभय सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुश्री सुषमा शिरोमणी, वाइस प्रेसिडेंट सुरेन्द्र “टीनू” वर्मा और अतुल पटेल, वर्किंग कमेटी मेंबर एवं एफएमसी के जनरल सेक्रेट्री निशांत उज्ज्वल, तथा वर्किंग कमेटी मेंबर श्री यूसुफ शेख शामिल रहे।

इम्पा इस वर्ष अपने सदस्यों द्वारा निर्मित साहसिक और दिलचस्प कहानियों को प्रस्तुत कर रहा है, जिनमें ब्लाइंड गेम, गनमास्टर जी 9, स्वेट पैंट्स, ज़िद्दी जट्ट, दामिनी 2.0, कंट्रोल, अजब टार्ज़न नी गजब कहानी, जीवी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएँ शामिल हैं। साथ ही, इम्पा अपने संगठन की उपलब्धियों और चल रही गतिविधियों को भी प्रदर्शित कर रहा है।

पूरे फ़ेस्टिवल के दौरान इम्पा टीम विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से मुलाकात कर संभावित को-प्रोडक्शन अवसरों की तलाश करेगी और उस रचनात्मक ऊर्जा को साझा करेगी, जो हर वर्ष दुनिया भर के फ़िल्मकारों को गोवा में एक मंच पर लाती है।

इम्पा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने विश्वास जताया है कि यह सहभागिता भारतीय फ़िल्म उद्योग के लिए नए अवसरों, सहयोग और विकास के रास्ते खोलेगी। एसोसिएशन आगे भी अपने सदस्यों और उनकी फिल्मों के समर्थन में इसी ऊर्जा के साथ काम जारी रखेगा।

इम्पा ने वेव्स फ़िल्म बाज़ार 2025 में सिनेमा, सहयोग और उपलब्धि का भव्य जश्न मनाया