जी हां ll चौंकिए मत हम सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बात नहीं कर रहे हैं l हम बात कर रहे फिल्म अपना अमिताभ के विषय में जो १२ दिसंबर को थिएटर में प्रदर्शित होने जा रही है l
क्लासिक एंटरटेनमेंट कृत हिन्दी सोशल ड्रामा फिल्म “अपना अमिताभ” आगामी १२ दिसम्बर, २०२५ से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। लेखक एवं निर्देशक अजय आनंद*, क्रिएटिव एवं फिल्म निर्माता विकास शर्मा की यह प्रेरक फिल्म गांवों और कस्बों के किशोरों के जीवन संघर्ष पर फोकस करती है। एक सफाईकर्मी का होनहार लड़का किस तरह अपने गाँव आस पड़ोस तथा स्थानीय लोगों के उलाहना और ताने विरोध को सीने से लगाए अपनी स्थिति सुदृढ़ करता है और एक दिन वही उनका आदर्श व प्रेरणास्रोत बन जाता है। *हिन्दी फिल्म”अपना अमिताभ”*की पाठकथा और संबाद देखने सुनने लायक है। निर्माता *विकास शर्मा व राघवेन्द्र के०,*को- प्रोड्यूसर रमेश शर्मा, की यह फिल्म गांवों में व्याप्त जाति प्रथा और ऊॅंच नीच वाली कुव्यवस्था पर विरोध दर्ज करती है, एक ऐसे नये प्रगतिशील समाज की वकालत करती है जहां निचले पायदान पर क्रियाशील व्यक्ति का बेटा भी आपकी बराबरी में अपनी प्रतिभा निखार सके।
विजय नाम का एक लड़का इस फिल्म का नायक है और फिल्मों का शौकीन है। वह अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है। उसकी दिनचर्या में अमिताभ बच्चन की फिल्मी स्टाइल शुमार होती जाती है। उठना बैठना, चलना फिरना सब अमिताभ शैली में होने लगता है। उसकी यही चपलता लोगों को खलती है और तरह तरह की बातें उसे सुनने को मिलती हैं। विजय इस उलाहना को हथियार बना लेता है। फिर जो होता है – अपना अमिताभ बतायेगा।
१२ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं : विजय रावल, अंजलि मिश्रा, जय ठक्कर, हेमंत महाउर, मुकेश भट, बच्चन पचेरा, शरत सोनू, सुरुचि वर्मा, हनुमान गुदसा, जीतेन्द्र सिंह, अमित घोष, शिल्पी कुकराती, विनय अम्बष्ट, ज्योत सिंह और अनुपम श्याम। एडिटर चैतन्य वी. तन्ना, सिनेमैटोग्राफर शम्भु शर्मा, बैकग्राउंड स्कोर भूपेश शर्मा और संगीत निर्देशन राजेश झा का है। अजय आनंद द्वारा लिखे गाने को स्वर दिया है शहीद माल्या ने l
१२ दिसम्बर को थियेटर में आ रहे हैं “अपना अमिताभ”

More Stories
हरीश सिंह नेगी – संघर्ष से सफलता तक का प्रेरक सफर
Ravi Chaudary – मेहनत, समर्पण और गुरु-आशीर्वाद से उभरता एक प्रेरक व्यक्तित्व
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘रोटी छोटी हो गया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज