NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

शाहजहांपुर के देव करन सिंह को मिला वेबसीरीज सार्या में मुख्य किरदार

एक्टर देव करन वेबसीरीज सार्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, देव करन ने बताया कि इस से पहले उन्होंने कई बार ऑडिशन दिया लेकिन सफलता नहीं मिली इसके बाद देव करन ने एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया एक्टिंग की बारीकियां सीखीं और अब वेबसीरीज सार्या में अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिला है देव करन ने बताया कि अगर आप के अन्दर टैलेंट है तो आप को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता और इसी वजह से पहले एक्टिंग की बारीकियां सीखीं और अब वेबसीरीज सार्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं शाहजहांपुर के रहने वाले देव करन बहुत जल्द ही रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे

जो बहुत बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के बाद वो एक अलग पहचान बना पाएंगे

परिवार की उम्मीदों को पूरा करना ही जीवन का लक्ष्य रखा है यहां तक पहुंचने में पिता निर्मल सिंह का बहुत बड़ा योगदान है जो इस प्रोजेक्ट के मिलने से पूरा होता दिख रहा है

रीगल फिल्म्स द्वारा बन रही इस वेबसरीज़ के निर्माता निर्देशक विनोद कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुटिंग दिल्ली और मुंबई में होगी इससे पहले भी निर्माता निर्देशक विनोद कुमार बहुत सारे फिल्म व टीवी सीरियलों का निर्माण कर चुके हैं आज वेबसीरीज के चलन के युग में उनकी जाल भी दर्शकों को पसंद आएगी

 

शाहजहांपुर के देव करन सिंह को मिला वेबसीरीज सार्या में मुख्य किरदार