“नटसम्राट” को जैन संतोंका आशीर्वचन।
३० अगस्त को होगा वर्ल्डवाइड प्रदर्शित। गुजराती भाषा की बहुचर्चित फिल्म “नटसम्राट” अब प्रदर्शन की तैयारी में है। इसी ३० अगस्त को यह रिलीज हो रही है। गुजराती भाषा की यह पहली फिल्म होगी जो विदेशों में भी एकसाथ प्रदर्शित होगी। गत दिन इस फिल्म के प्रोमोशन को लेकर घाटकोपर (पूर्व), मुंबई अवस्थित जैन मंदिर में एक सभा/आयोजन हुआ। इसमें जैन संत/गुरु के.सी.महाराज ने… गुजराती अस्मिता/कलाधर्म के संरक्षण/संवर्द्धन निमित्त लगे “नटसम्राट” टीम को आशीर्वाद दिया। गुरुजी ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में हम अपने पारिवारिक मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। इस दिशा में यह फिल्म एक सेतु का काम करेगी, ऐसा मेरा विश्वास है, यह सफलता के झंडे गाड़ेगी .. ऐसा मेरा आशीर्वाद है।



झामू सुगंध द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता हैं — राहुल सुगंध, जुगल सुगंध, रवीन्द्र तेन्दुलकर व अजय वगदाई। जयंत गीलाटर द्वारा निर्देशित “नटसम्राट” वी. वी. शिरवाडकर के चर्चित मराठी नाटक (नटसम्राट) पर आधारित है। महेश मांजरेकर शीर्षक भूमिका में नाना पाटेकर लेकर मराठी में “नटसम्राट” बना चुके हैं, जो पचास करोड़ की कमाई करनेवालीवाली ब्लॉकबस्टर बन गयी। इस गुजराती “नटसम्राट” को आधुनिक पारिवारिक/सामाजिक संदर्भों/संबंधों से जोड़ने की कोशिश की गई है। इसमें शीर्षक भूमिका सिद्धार्थ रांदेरीया ने की है, जबकि नट सम्राट के मित्र की महत्वपूर्ण भूमिका में मनोज जोशी हैं। मराठी फिल्म में यह भूमिका विक्रम गोखले ने निभायी थी। नट सम्राट की पत्नी की भूमिका जो मराठी में मेधा मांजरेकर ने की थी, गुजराती में वह चरित्र दीपिका (चिखलिया) टोपीवाला ने जिया है। यह वही दीपिका हैं, जिन्हें रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक “रामायण” की सीता के रूप में देखने के लिए आप उतावले रहते थे। पच्चीस वर्षों बाद वह वापसी कर रही हैं। इनके साथ हैं — संवेदना सुवल्का, तस्नीम शेख, विक्रम मेहता, व्यास हेमांग, हेमांग शाह, नैना घसकट्टा, स्मित पंड्या, दीया शाह। पटकथा प्रवीण सोलंकी, संवाद प्रवीण सोलंकी व स्नेहा देसाई के हैं। गीत दिलीप रावल, संगीत आलाप देसाई का है। संपादन दीपक विर्कुड, विलास रानडे व तुषार पारेख, कला निर्देशक संजय धबाड़े और कैमरामैन श्रीधर भट्ट हैं।
——-Akhlesh Singh (PRO)
More Stories
Hridaynath Mangeshkar Honours Legacy Of Love & Reverence On Entering His Glorious 89th Year With Didi Aani Mee
दिदी आनी मी – संगीत, स्मृति और सम्मान की मधुर संध्या, जहां पंडित ह्रदयनाथ मंगेशकर ने अपने 89वें वर्ष की शुरुआत पर भारत रत्न लता मंगेशकर के प्रति प्रेम और कृतज्ञता को प्रणाम किया
‘दिदी आणी मी’ — संगीत, स्मृती आणि स्नेहाचा सोहळा, पं. ह्रदयनाथ मंगेशकर यांनी भारतरत्न लता दीदींच्या प्रेम व परंपरेला दिलेली कृतज्ञ अभिवादनाअंतर्गत त्यांच्या ८९ व्या वर्षात प्रवेशाचा भावपूर्ण उत्सव