बीजेपी चीफ अमित शाह पर फिल्म बनाने के लिए नहीं मिल रहा है सेंसर बोर्ड से परमिशन :शैलेन्द्र पांडेय
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फ़िल्म का ट्रेलर से उठे विवादके बाद एक नया विवाद सेंसर बोर्ड के समक्ष सामने आ गया है। दरअसल, निर्माता निर्देशक शैलेन्द्र पांडे ने सेंसरबोर्ड को पत्र लिखकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर फ़िल्म बनाने की अनुमति मांगी है।


इससे पहले शैलेंद्र पांडे चर्चित पत्रकार तरुण तेजपाल पर जेडी फ़िल्म भी बना चुके है। पांडे ने सेंसर बोर्ड को लिखे पत्रमें कहा है कि वे अमित शाह के जिंदगी से जुड़े किस्सों पर फ़िल्म बनाना चाहते है। उन्होंने सेंसर बोर्ड से पूछा है किक्या इसके लिए अमित शाह से अनुमति लेना क्या आवश्यक है? पांडे ने कहा है कि फ़िल्म बनाने में अच्छे खासेरुपये खर्च करने पड़ते है और वे बाद में किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते है इसलिए सेंसर बोर्ड इसकी अनुमतिप्रदान करे तो वे फ़िल्म बनाने का कार्य प्रारंभ करे।
वहीं खास बात यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के जीवन पर बनीफिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लिए सोनिया और मनमोहन सिंह से अनुमति नहीं ली गयी थी। इसपरकांग्रेस ने आपत्ति भी जताई है। अब देखने वाली बात होगी कि सेंसर बोर्ड इस नई मुश्किल से कैसे पार पाता है।
——-Pigeon Media (Abhishek Dubey)
More Stories
Kuchipudi Dance Recital By Drisha Trehan Mesmerizes Audience At 11th Global Literary Festival Noida 2025
सुनील मांझी के निर्देशन में मणि भट्टाचार्य, राघव पाण्डेय ने शुरू किया ‘हमरे माई के पंचनामा’ की शूटिंग
समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए संघमित्रा ताई गायकवाड को मिला दोहरा सम्मान