फिल्मेकर उत्तम एवं ज्योतिषाचार्य बाबूलाल शास्त्री का प्रेडिक्शन सटीक
नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बायोपिक फिल्म बनाने वाले सूरत के फिल्म मेकर उत्तम जाजू एवं ज्योतिषाचार्य बाबूलाल शास्त्री ने पूर्व इलेक्शन रिपोर्ट एनालिसिस तैयार की जो बिल्कुल सही एवं सटीक साबित हुई. भौतिक विज्ञान के लॉ ऑफ वाइब्रेशन से उत्तम ने बीजेपी के लिए 300 प्लस व एनडीए के लिए 350 -352 सीट मिलने का आकलन किया , इसी क्रम में बाबूलाल शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा की कुंडली का समानांतर मिलान किया और सटीक भविष्यवाणी की एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत वाली एनडीए सरकार के साथ दिल्ली की राजगद्दी पर फिर से प्रधान सेवक के रूप में बैठकर देश को विश्व स्तर पर विकास दिलाने की दिशा में ले जायेंगे.


उत्तम और बाबूलाल शास्त्री ने बताया की 2014 से 2019 के समय सीमा में बुनियादी जरूरतों को घर घर पहुंचा कर सरकार ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया ठीक इसी तरह एक बार फिर से 2019 से अगले 5 वर्षों तक मोदी सरकार उन्नति की उड़ान भरते हुए देश की 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं की पूर्ति करके देश को विश्व स्तर पर एक नई पहचान देकर देश का मान बढ़ाएंगे
—–कबीर ऍम लव
More Stories
सुनील मांझी के निर्देशन में मणि भट्टाचार्य, राघव पाण्डेय ने शुरू किया ‘हमरे माई के पंचनामा’ की शूटिंग
समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए संघमित्रा ताई गायकवाड को मिला दोहरा सम्मान
WBC Cares India Brings Hope To Young Aspirants At Jind, Haryana