बिहार चुनाव को जीतने के लिए भाजपा की विशाल भगत सहित कई नेताओ की बैठक ।
मीरा भाइंदर में बिहार के बौद्धिक के साथ बैठक में नेतृत्व बिहार इलेक्शन प्रभारी श्री देवन्द्र फ़नणवीस जी, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत दादा पाटील जी माझी मंत्रि जनाब हैदर आजम साहेब के मार्गदर्शन में डी एन ठाकुर जी के साथ महाराष्ट्र राज्य अन्य जिला मे बैठक श्री विशाल भगत जी के नेतत्व मे सम्पन्न हुआ
श्री सम्पति झा जी श्री रमन झा जी अहमद डॉ अहमद राने श्री अभय झा विनीता झा रुपम झा जी मनोज झा, अभय झा , प्रेम कुमार झा, शुभंकर रॉय, संतोष मिश्रा, बाबुल सोनी ,ममता झा, वि सी कुमार और बिनटू झा उपस्थित हुए ।



जिसका आयोजन अधिवक्ता श्री नीतीश वर्मा जी को मीरा भाइंदर का प्रभारी बनाए गये बिहार इलेक्शन को लेकर महाराष्ट्र राज्य के अन्य जिला मै भी बैठक हुई ।
More Stories
सुनील मांझी के निर्देशन में मणि भट्टाचार्य, राघव पाण्डेय ने शुरू किया ‘हमरे माई के पंचनामा’ की शूटिंग
समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए संघमित्रा ताई गायकवाड को मिला दोहरा सम्मान
WBC Cares India Brings Hope To Young Aspirants At Jind, Haryana