बॉलीवुड एक्टर राजकुमार खुराना जो की टेबल टेनिस प्लेयर भी हैं।कई बार वह टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।
हाल ही में उन्होंने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन मे गुरप्रीत दुआ मेमोरियल स्टेज दिल्ली मास्टर्स क्लब टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।यह मैडल उन्होने अपने पार्टनर मिस्टर विनय चोपड़ा और सिंगल्स रनर्स अप के साथ जीता हैं।
अभिनय के साथ साथ राजकुमार खुराना पिछले 25वर्षो से टेबल टेनिस खेलते आ रहे हैं।कई फिल्मों और धारावाहिकों में दमदार भूमिकाएं निभा चुके राजकुमार खुराना न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की भी कई फ़िल्मों में काम कर रहे हैं। 27अक्टूबर को उन्हें कोमल एंड वी के पाहुजा थिएटर फेस्टिवल में राजकुमार खुराना को मीनाक्षी पाहुजा,डॉक्टर सुप्रिया पाहुजा और मिस्टर अभिषेक दत्त ने अप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।



Rajkumar Khurana was Honored with the Appreciation Award at Komal & V K Pahuja Theater Festival
More Stories
सुनील मांझी के निर्देशन में मणि भट्टाचार्य, राघव पाण्डेय ने शुरू किया ‘हमरे माई के पंचनामा’ की शूटिंग
समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए संघमित्रा ताई गायकवाड को मिला दोहरा सम्मान
WBC Cares India Brings Hope To Young Aspirants At Jind, Haryana