अजमेर, 4 अक्टूबर 2023, वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक एक प्रोडक्शन हाउस और म्युज़िक कंपनी है। इस बैनर तले सौ से ज्यादा म्युज़िक वीडियो बनाए जाने वाले हैं जिनकी जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर कंपनी को लॉन्च किया गया। इसकी प्रोड्यूसर फातिमा खान हैं। उन्होंने यहां दरगाह पर हाजिरी लगाई और चादर चढ़ाई।
15 दिनों बाद इस बैनर तले म्युज़िक वीडियो की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इसका पहला शेडयूल कश्मीर में होगा। पहले शेड्यूल में 6 गाने फिल्माए जाएंगे। उसके बाद बैक टू बैक गानों की शूटिंग होगी जिन्हें वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक पर रिलीज किया जाएगा। इस बैनर तले बनने वाले प्रोजेक्ट्स में न्यू कमर्स आर्टिस्ट्स को चांस दिया जाएगा, उनपर गाने फिल्माए जाएंगे। नए कोरियोग्राफर, म्युज़िक कम्पोज़र और सिंगर को भी मौका मिलेगा।
बॉलीवुड के उन लिजेंड्री सिंगर्स के गाने भी वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक द्वारा बनाकर रिलीज किए जाएंगे, जिन्हें काफी समय से गाने के अवसर नहीं मिल रहे हैं।
इस कंपनी का पहला सॉन्ग वडाली ब्रदर्स का गाया हुआ गीत होगा। इसी म्युज़िक वीडियो के साथ यह कंपनी आधिकारिक रूप से लॉन्च की जाएगी।
प्रोड्यूसर फातिमा खान ने यहां गरीबो को लंगर भी खिलाया। कास्टिंग डायरेक्टर जेनेट एलिस प्रजापति हैं। अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सय्यद कुतुबुद्दीन शकील, डॉ पीर सय्यद नजमुल हसन चिश्ती, सैयद हदीस अहमद, सय्यद हूर अहमद चिश्ती ने सभी को ज़ियारत करवाई। इस कंपनी की पीआरओ नजमा शेख हैं।

अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर फातिमा खान का प्रोडक्शन हाउस “वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक” हुआ लॉन्च
More Stories
सुनील मांझी के निर्देशन में मणि भट्टाचार्य, राघव पाण्डेय ने शुरू किया ‘हमरे माई के पंचनामा’ की शूटिंग
समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए संघमित्रा ताई गायकवाड को मिला दोहरा सम्मान
WBC Cares India Brings Hope To Young Aspirants At Jind, Haryana