मुंबई/चोटिला: SMT INDUMATI VASANTLAL SHAH CHARITABLE TRUST, जो कि वर्ष 2005 में पंजीकृत हुआ, आज शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद नाम बन चुका है। ट्रस्ट की स्थापना श्री उमेश वी. शाह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संध्या यू. शाह द्वारा की गई थी, जो स्वयं इस ट्रस्ट के एकमात्र दो ट्रस्टी भी हैं। यह ट्रस्ट बिना किसी प्रचार के, पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ बीते दो दशकों से सामाजिक सेवा में लगा हुआ है।
शिक्षा की दिशा में मजबूत पहल
ट्रस्ट की प्रमुख योजना जरूरतमंद छात्रों को शैक्षणिक किट वितरित करने की रही है। वर्तमान में महाराष्ट्र और गुजरात के 25 ज़िला परिषद स्कूलों में ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को एजुकेशनल किट, टी-शर्ट्स और कैप्स वितरित किए जाते हैं। ये सभी लाभार्थी छात्र अत्यंत निर्धन परिवारों से आते हैं, जिनके लिए यह सामग्री पढ़ाई जारी रखने का एक सशक्त माध्यम बनती है।
गौसेवा के माध्यम से लोककल्याण
शिक्षा के साथ-साथ ट्रस्ट गौसेवा के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रहा है। गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ चोटिला में ट्रस्ट द्वारा एक गौशाला का संचालन किया जा रहा है, जहाँ दर्जनों गौमाताओं की सेवा की जाती है। यह गौशाला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में जीवदया और पर्यावरण संतुलन की दिशा में भी योगदान दे रही है।
स्वयं के संसाधनों और जनसहयोग से सेवा
यह ट्रस्ट अपने कार्यों का विस्तार मुख्यतः स्वयं की आय और सामाजिक दानदाताओं के सहयोग से करता है। श्री उमेश शाह और श्रीमती संध्या शाह दोनों का यह मानना है कि सेवा के लिए दिखावा नहीं, बल्कि निष्ठा ज़रूरी है। इसलिए बिना किसी बड़े मंच या मीडिया प्रचार के यह ट्रस्ट लगातार जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है।
“हमने यह ट्रस्ट माता-पिता की स्मृति में शुरू किया था। हमारा उद्देश्य सिर्फ यही है कि हम जितना हो सके, उतना समाज को लौटाएं। हमारी प्रेरणा वे मुस्कानें हैं जो हमें बच्चों के चेहरों पर दिखती हैं।” – उमेश वी. शाह, ट्रस्टी
सामाजिक सेवा की मिसाल बना Smt Indumati Vasantlal Shah Charitable Trust 2005 से महाराष्ट्र और गुजरात के सैकड़ों जरूरतमंद छात्रों तक शिक्षा की रौशनी पहुंचा रहा एक समर्पित ट्रस्ट
More Stories
Dr Krishna Chouhan Organized A Grand Event Of BOLLYWOOD ICONIC AWARD 2025
‘पावर स्टार’ का जादू दूसरे सप्ताह में भी चल रहा है आनंद मंदिर वाराणसी में
SARPANCH SAHAB : The Shining Star Of WAVES OTT, Holding The #1 Spot For Two Straight Months