रामकुमार शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों के ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित अनुसंधान Space C5 कों २०२५ का सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान घोषित कर मुम्बई से कटनी मध्यप्रदेश आकर दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से फाउंडेशन के अध्यक्ष आशफाक खोपेकर के हाथों सम्मानित किया गया। ग्लोबल वार्मिंग के इस अनुसंधान पर आधारित फिल्म तथा वेप सिरीज़ बनाने का फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता निर्देशको की भावना और उत्साह को मध्य नजर रखते हुए आशफाक खोपेकर ने बच्चों की सरहाना की,खेलने कुदने की उम्र मे देश और दुनिया के प्रति प्रेम की भावना को देखते हुए बच्चों को गले लगाकर आशिर्वाद दिया और इस इन्सानियत के जज्बे को दुनिया भर में प्रसारित करने का आश्वासन दिया।
तमन्ना पांडे क्लास 9,रुचिका झारिया क्लास 10th,लक्षिता विश्वकर्मा क्लास 9th,विनीता शंकत क्लास 9th,प्रशांत चौहान क्लास सेवंथ महेंद्र कुशवाहा क्लास 9th इन विद्यार्थियों ने शिक्षीका निशा यादव,प्रदुमादेवी यादव तथा शिक्षक श्री हरिश्चंद्र दुबे की अगवाई मे कड़ी मेहनत और लगन से ग्लोबल वार्मिंग के अनुसंधान Space C5 को आंजाम दिया है। जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों के साथ इस फिल्म के निर्मान की संभावना है। Space C5 यह अनुसंधान से ग्लोबल वार्मिंग से बचने का तरीके साथ सौर मंडल की उत्पत्ति और विनाश का कारण भी बताता है।इन बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना दुनिया भर में होने की संभावना नजर आ रही है।
इस कार्यक्रम को कटनी के प्रमोद लक्कावार और प्रोमोज रजक ने आयोजन कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित हुए कटनी, मध्यप्रदेश के विद्यार्थी








More Stories
Warrior Spirit Unleashed: Almas Anfar Kathuria’s Northern Warriors Take On The Best In Abu Dhabi T10 League
किसानों के “फसल मित्र” बने मनीष कुमार उपाध्याय
First Diwali House Tour At Gracie Mansion Official House Of All New York Mayors With International Museum Of The Saree !