सावन के मन भावन माह में शिव शंकर भोलेनाथ पर भोजपुरी की टॉप पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक से बड़े प्यारे-प्यारे बोलबम गीत शिव भक्तों व संगीतप्रेमियों के लिए लेकर आ रही हैं। उन गीतों जब सिंगर गोल्डी यादव की सुरीली आवाज होती है तो वह गीत और भी प्यारा लगने लगता है। जिसे सुन व देखकर ऑडियंस का दिल झूम उठता है। ऐसे में अदाकारा माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव की जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ लेकर आई हैं, जिसे मधुर आवाज में फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने को देखकर व सुनकर श्रोताओं का मन खूब झूम रहा है। शिव भोला बाबा की भक्ति आराधना पर आधारित ये भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में संगीतप्रेमियों का दिल जीत रही है।
इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव सुनहरा डिजाइन किया हुआ हरे रंग की साड़ी पहने हुए हाथों में पूजा की थाली लिये हुए सबका मन मोह रही हैं। वह शिव भोलेबाबा की विशाल मूर्ति के सामने खड़ी होकर और उनकी पूजा करते हुए कह रही हैं कि…
‘आस निरभेद बानी सूतल जी, दुअरा प भीड़ बावे जूटल जी, जल लेके आईल बानी बेल पत्तर भेव, जागी जागी महादेव जगा दी महादेव…’
इस बोलबम गीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह बोलबम गीत भोलेबाबा की भक्ति पर आधारित है, जोकि बहुत ही प्यारा है। इस गीत में काम करते समय लग रहा था कि जैसे हम सब देवों के देव महादेव के सामने ही हैं। भगवान शिव भोले की कृपा सब पर बनी रहे। इतना बेहतरीन बोलबम गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से बार बार थैंक्यू कहती हूँ। इस सांग को प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘बोलबम का ये गीत गाते समय मैं पूरे मन से भोलेनाथ में खो गई थी। इस गीत को गाकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। सावन में एक से बढ़कर एक बोलबम गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने भक्ति भाव में अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है। इस सांग को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है। गाने का संगीत संगीतकार विकाश यादव ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

More Stories
Sonu Banarasi Singer Turned Hero, Begins Shooting For ‘Janam Janam Ke Saath’ With Mani Bhattacharya
Vinod Gupta, Organiser Of Bhojpuri Film Awards And Uttarakhandi Film Awards, Started Shooting For The Garhwali Film ‘Ghaur Ek Mandir’
रत्नाकर कुमार ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में