सर्वेश कश्यप को टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के साथ सर्वेश कश्यप का नाम 2025 के देश के टॉप 50 आइकॉन पर्सनालिटी में शामिल हो चुका है। पटना,बिहार के हैं निवासी कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर बतौर रणनीतिकार कर रहे हैं कार्य ।
सर्वेश कश्यप लगभग 8 वर्षो से देश के कई चर्चित कलाकार, क्षेत्रीय व हिंदी फिल्में,फैशन इंडस्ट्री, कॉरपोरेट कंपनियां,नेता और राजनीतिक पार्टियों के लिए बतौर स्ट्रैटेजिक एडवाइजर व रणनीतिकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। पिछले 8 सालों में सर्वेश कश्यप ने 112 क्षेत्रीय भाषा और हिंदी फिल्मों के साथ कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के फिल्मों के लिए भी काम किया है। अभी हाल ही में हुए विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के लिए बतौर मीडिया रणनीतिकार कार्य कर देश भर में सुर्खियां बटोरी है।
अपने कुशल मीडिया प्रबंधन के बदौलत सर्वेश ने कई फिल्मी सितारें,राजनैतिक पार्टियां व राजनेताओं के करियर को ऊंचाई प्रदान की है। वर्तमान में सर्वेश देश के चर्चित मीडिया रणनीतिकार के रूप जाने जाते हैं। अपने काम करने के एक अनोखे अंदाज व कुशल रणनीतिक प्रबंधन ने सर्वेश को टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 में जगह बनाने में मदद किया। इस सम्मान के साथ ही देश के टॉप 50 आइकॉन की लिस्ट में सर्वेश का नाम में शामिल हो गया है।
सर्वेश कश्यप ने बताया कि मैं तो बस अपने काम मे लगा रहा पता नही कब देशभर के लोग जुड़ते चले गयें। समाज व माता-पिता मेरे प्रेरणास्रोत हैं। जिनलोगों ने भी मुझपर भरोसा कर मुझे जिम्मेदारी सौंपी तथा अभी तक के सफर में मेरा साथ देने वाले तमाम व्यक्तियों को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। खास कर अपने सगे सम्बंधियों का जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। खुशी के साथ जिम्मेदारी का एहसास भी हो रहा है। अभी तो बस शुरुआत है और भी मेहनत करनी है। अपने क्षेत्र व देश का नाम रौशन करना है। जनसंपर्क व स्ट्रैटजिक एडवाइजर के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आयें। देश में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं।
वर्तमान में देश के चर्चित व उत्तर भारत के बेस्ट रणनीतिकार के रूप में उभरे सर्वेश इससे पूर्व ग्लोरी ऑफ इंडिया, ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड, युवा कर्म कौशल सम्मान, फ़िल्म बंधु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेस्ट पीआरओ, लन्दन बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स व कई अन्य सम्मानों से भी नवाजे जा चुके हैं।
सर्वेश कश्यप ने हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है। वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा स्टारर हिंदी फिल्म का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। कुछ फिल्मो के निर्माण सहित भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं।
जदयू,वीआईपी पार्टी,हिन्द सेना राजनैतिक पार्टियों के अलावे मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 – 2025,मिस टीन अर्थ,मिस टीन इंटरनेशनल 2025 सहित प्रसिद्ध कलाकार सुनील शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, आशुतोष राणा, यशपाल शर्मा, राहुल देव, अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना, बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा, अक्षरा सिंह, अंजना सिंह, मिस इंडिया यूनिवर्स 2024 रिया सिंघा,मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा, विक्रांत सिंह, प्रकाश झा प्रोडक्शन, आनंद कुमार प्रोडक्शन, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट फिल्म्स के लिए भी सर्वेश काम कर चुके हैं।
बहुप्रतीक्षित टॉप 50 आइकॉन अवार्ड के जरिये हर वर्ष 50 लोगो को चयनित कर सम्मानित किया जाता है। यह अवार्ड देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित कर उनके बेहतरीन योगदान हेतु सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम अपने भव्य आयोजन के लिए देशभर में प्रसिध्द है और हर वर्ष इस कार्यक्रम में देश के कई नामचीन चेहरे हिस्सा लेते हैं । बॉलीवुड फिल्म निर्माता दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 अपने भव्य पाँचवें संस्करण के साथ पूरी तरह तैयार है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 16 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे मुंबई के जुहू स्थित प्रतिष्ठित इस्कॉन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। गायक देबोजित साहा, हास्य कलाकार सुनील पॉल, प्रसिद्ध गायिका तृप्ति साक्या, इन्फ्लुएंसर मोहक त्रिपुरी, अभिनेत्री डॉनी कपूर,निर्माता प्रीति चटर्जी,संगीतकार अंजन भट्टाचार्य,अभिनेत्री उल्का गुप्ता इत्यादि भी किये जायेंगे सम्मानित।
देश के टॉप 50 आइकॉन में शामिल हुए सर्वेश कश्यप मुम्बई के भव्य कार्यक्रम में टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित होंगे
More Stories
Dr Krishna Chouhan Organized A Grand “Bollywood Legend Film Festival”, Film Personalities Were Present
FTPC INDIA, Producer SURAJ SINGH MAS & CHAITANYA JANGA Announce ‘Mumbai Blues’ & Mumbai New Talent Film Awards 2025
कर्मा धर्मा वेलफेयर फाउंडेशन को मिला भारत गौरव सम्मान — समाज सेवा में अद्वितीय योगदान की पहचान