मुंबई। समाजसेवा और महिला अधिकारों की लड़ाई में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाली आरपीआई (आठवले गट) की प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी नेता संघमित्रा ताई गायकवाड को इस सप्ताह लगातार दो बड़े मंचों पर सम्मानित किया गया।
बिज़नेस स्टार अचीवर अवॉर्ड 2025 के मंच पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान ने उन्हें सम्मानित किया। वहीं, गऊ भारत भारती द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में सुपरस्टार विवेक ओबेरॉय ने भी संघमित्रा गायकवाड को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर जैन मुनि एवं संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ. लोकेश मुनि जी महाराज, प्रतिष्ठित उद्योगपति एस.पी. आहूजा और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संघमित्रा गायकवाड वर्षों से महिलाओं के हक़ की लड़ाई, गरीबों की सेवा और ज़रूरतमंदों की मदद जैसे कार्यों में सक्रिय हैं। महाराष्ट्र में आई बाढ़ के दौरान उन्होंने कई जिलों का दौरा कर राहत सामग्री, दवाइयाँ, कपड़े और खाने का सामान वितरित किया था। गौ माता की रक्षा, ग्रामीण उत्थान और विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण जैसे कई कार्य वे निरंतर करती आ रही हैं।
उनका कहना है कि सेवा और सहयोग की प्रेरणा उन्हें अपने पिता स्व. तुलसी गायकवाड जी, जो स्वयं एक बड़े समाजसेवी थे, से मिली है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद संघमित्रा ताई गायकवाड ने कहा—
“यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है जो मेरे साथ मिलकर समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों में जुटे रहते हैं।”
मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आठवले साहब हमेशा गरीबों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ते आए हैं। उनके मार्गदर्शन में ही हम सभी समाजसेवा के कार्य कर रहे हैं।”


समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए संघमित्रा ताई गायकवाड को मिला दोहरा सम्मान
More Stories
Pamela Mondal Actress Has The Distinction Of Starring In Over Thirty Bengali Films In Short Span Of Time
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का गाना ‘मेहरी के नखरा’ ने 15 मिलियन व्यूज किया पार
सुनील मांझी के निर्देशन में मणि भट्टाचार्य, राघव पाण्डेय ने शुरू किया ‘हमरे माई के पंचनामा’ की शूटिंग