खेसारी लाल यादव की फिल्म के सेट पर मना रोहित शाह का बर्थडे !
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ना सिर्फ बड़े अभिनेता हैं बल्कि वह दिल के भी बड़े इन्सान हैं. सेट पर वह अपने सभी साथी कलाकारों, निर्देशक और साथ ही तमाम टेक्नीशियन का भी ख्याल् रखते हैं. पिछले दिनों ४ जुलाई को मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में वह एक्ट्रेस काजल रघवानी के साथ अपनी फिल्म ‘नाग देव’ की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें पता चला कि इसी सेट पर काम कर रहे एक टेक्नीशियन रोहित शाह का जन्मदिन है तो उन्होंने रोहित का बर्थडे मनाने के लिए सेट पर ही कहा. खेसारी लाल यादव ने रोहित शाह का बर्थडे मनाया और रोहित को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकानाए दीं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी.
सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले रोहित शाह ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया है. मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग के सेट पर उनका जन्मदिन खेसारी लाल यादव के साथ मना, यह सब रोहित के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा एहसास था. वह बेहद उत्साहित लहजे में कहते हैं ”मेरा जन्म ४ जुलाई १९९३ को हुआ था. और अपने बर्थडे के मौके पर सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने जो मेरा हौसला बढ़ाया, मुझे जन्मदिन की मुबारकबाद दी, वह मेरे लिए यादगार रहा. यह बर्थडे मेरे जीवन का सबसे स्पेशल बर्थडे बन गया. सुपर स्टार खेसरीलाल यादव के अलावा काजल रघवानी, शिखा मिश्रा, कुसुम सिंह, इंद्र शाह, प्रचारक अखिलेश सिंह ,बबलू पाण्डेय,, रोहन शाह, पंकज सिंह, संजय विश्वकर्मा, अंगद चौहान, विजय गुड्डू का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे बर्थडे पर ढेर सारी शुभकामनाये दीं.’
—–Akhlesh Singh (PRO)
More Stories
Scientific Life Counselling Gurukul To Be Unveiled Under The Visionary Guidance Of Gurudev Shri Pankajbhai
चेतना पाठक के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज