टीन एज लव स्टोरी पर आधारित फ़िल्म ‘नादान इश्क बा’ का मुहुर्त ।
मोहन राठौड़ की आवाज़ में गीत की रिकॉर्डिंग के साथ निर्देशक संतराम की फ़िल्म शुरू,
इश्क़ की नादानी की कहानी और एक टीन एज लव स्टोरी वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘नादान इश्क बा’ का मुहुर्त पिछले दिनों मुम्बई में हुआ। नेहा फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म की शुरुआत मुम्बई के एबी साउंड रिकॉडिंग स्टूडियो में मोहन राठौड़ और इन्दु सोनाली की आवाज़ में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ हुई। फ़िल्म के निर्माता योगेश कुमार और निर्देशक संतराम हैं। फ़िल्म में आशीष कुमार और प्रीति कुमारी की फ्रेश जोड़ी दिखेगी जबकि अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट, जय प्रकाश सिंह और अन्नू ओझा भी अहम किरदार में होंगे। फ़िल्म के लेखक अभय यादव, डीओपी डीके शर्मा, आर्ट डायरेक्टर पप्पू राज,कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी और एक्जयुटिव प्रोड्यूसर अरबिंद सिंह हैं।

भोजपुरी के मशहूर खलनायक संजय पाण्डेय ने मुहूर्त के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस फ़िल्म में मेरे बड़े भाई का रोल अवधेश मिश्रा कर रहे है। मैं फ़िल्म में विलेन हूं। हीरो हीरोइन नए हैं। संतराम अच्छे लेखक डायरेक्टर है, मुझे विश्वास है कि वह अच्छी फ़िल्म बनाएंगे।’
इस अवसर पर निर्देशक संतराम ने कहा “इश्क तो नादान होता है समझदारी से तो व्यापार होता है। इसलिए इसका नाम नादान इश्क बा रखा है। मुझे इस टिन एज स्टोरी के लिए 18-19 साल के लड़के लड़की चाहिए थी। मैंने इन दोनों लड़के लड़की का ओडिशन लिया. अगस्त से शूट शुरू करना है।”
निर्माता योगेश कुमार की यह पहली फ़िल्म है। उन्होंने कहा “यह एक साफ सुथरी कहानी है, कोई वल्गैरिटी नही । टीन एजर लव स्टोरी है। मोहन राठौड़ की आवाज़ में छोटे बाबा के संगीत निर्देशन में एक गीत रिकॉर्ड किया गया है। नवम्बर तक रिलीज़ का प्लान है।
लेखक अभय यादव ने बताया कि संतराम को यह सब्जेक्ट पसन्द आया। नया कंटेंट है भोजपुरी सिनेमा के लिए। उम्मीद है कि दर्शको को भी पसन्द आएगा।”
आशीष कुमार और प्रीति कुमारी इस क्यूट सी लव स्टोरी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इसमें दलित फैमिली से लड़का बिलोंग करता है। कहानी जातपात के उपर है।
—-Akhlesh Singh PRO
More Stories
AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World
जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ,एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज