काजल राघवानी और आकाश सिंह की जोड़ी 27जुलाई को दिखेगी बिहार के सिनेमाघरों में।
काजल राघवानी ,आकाश सिंह यादव एवं कुंदन शनीसिंह की अनोखी जोड़ी है फ़िल्म”भौजी पटनिया” 27 जुलाई को बिहार और झारखण्ड में एक साथ प्रदर्शित सरगम फिल्म्स द्वारा की जा रही है । स्काईलाइट स्टूडियोज़ और दक्षराज फिल्म्स प्रोडक्शन कृत भोजपुरी फ़िल्म “भौजी पटनिया” रिलीज़ के लिए तैयार है। महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस फ़िल्म में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं भृष्टाचारी भ्रष्ट नेता के खिलाफ संघर्ष कर के अपने परिवार और पूरे गाँव को उसके चँगुल से मुक्त कराकर भृष्टाचारी नेताओं को उसके अंजाम तक पहुंचने और बाकी सारे गाँव वालों को प्रगती और उन्नती की ओर अग्रसर करने वाली महिला की कहानी है।
संघर्षशील बहु के किरदार को बड़े ही जानदार रूप से अभिनीत किया है अभिनेत्री काजल राघवानी एवंआकाश सिंह यादव और कुंदन कृष्णन ,शनि सिंह की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आएगा साथ मे ,कुणाल सिंह ,, सीमा सिंह, और प्रवीण झा , इत्यादि ने शानदार अभिनय किया है।फ़िल्म का निर्माण प्रवीण झा और कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने किया है, निर्देशक हैं अजय-प्रवीण, संगीत ओम झा का, गीतों को मधुर आवाज़ से संवारा है इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह और मोहन राठौर ने, एक्शन महाराजन कुमार ने दिया है नृत्यनिर्देशक अन्थोनी एवंबआर्ट अंजनी तिवारी का है जबकी कैमरामेन त्रिलोकी चौधरी का है। फ़िल्म की शूटिंग बिहार के सीतामढ़ी, मधुभनी, दरभंगा एवं जहानाबाद के अलावा गुजरात के राजपिपला और मुम्बई में किया गया है।प्रचार -प्रसार अखिलेश सिंह द्वारा किया जा रहा है।
—-Akhlesh Singh (PRO)
More Stories
Scientific Life Counselling Gurukul To Be Unveiled Under The Visionary Guidance Of Gurudev Shri Pankajbhai
चेतना पाठक के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज