अगले महीने दिल्ली मेंआयोजित होगा विश्व शिवमहाकुंभ
— विश्व शांति एवं सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए दसदिन का महाकुंभ आयोजित होगा
— महाकुंभ में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सालेंगे।
— राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री समेत देश-विदेश की महत्वपूर्ण हस्तियां एव संत समाज के लोगभी पधारेंगे।
विश्व में शांति एवं सद्भाव कीस्थापना के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने – अक्तूबरमें दस दिन के विश्व शिव महाकुंभ का आयोजन किया जा रहाहै।
आज यहां आयोजित एक संवादादाता सम्मेलन में देवाश्रम ट्रस्टके संस्थापक अध्यक्ष परमपावन डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज नेइसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवंदेवाश्रम ट्रस्ट के ब्रांड अम्बेसडर श्री मुकेश खन्ना भी मौजूद थे।
डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज ने बताया कि 21 से 31 अक्तूबर तकराष्ट्रीय राजधानी के छत्तरपुर में आयोजित होने वाले इसमहाकुंभ में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमहाकुंभ के दौरान सवा करोड़ पार्थिव पार्वती शिव लिंग कानिर्माण किया जाएगा तथा पहली बार आयोजित होने वालेपर्यावरण अनुकूल (फ्रेंडली पूजा) के लिए सवा करोड़ चांदीबेल पत्रम् चढ़ाए जाऐंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाहआयोजित किया जाएगा तथा शहीदों की विधवाओं कोसम्मानित किया जाएगा तथा विश्व शांति पुरस्कार प्रदान किएजाएंगे। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटीपढ़ाओ, तन, मन एवं आत्मा पर कार्यशाला, कौशल विकाशएवं उद्यमिता, स्वास्थ्य उर्जा संरक्षण से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के कईसामाजिक कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी, अनेक राज्यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं अनेक अन्य गणमाण्य लोग भी पधारेंगे। देश -विदेश से संत समाज के लोग भी अपनी उपस्थिति से विश्व शिवमहाकुंभ की गरिमा को बढ़ाएंगे।
महाभारत धारावाहिक में भीष्म पितामह की भूमिका कोसाकार करने वाले फिल्म अभिनेता श्री मुकेश खन्ना ने इस मौकेपर कहा कि उन्हें इस बात की हार्दिक खुशी है कि उन्हें इसअत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन से जुड़ने का अवसर मिला है।आज जब समाज में वैमनस्य बढ़ रहे हैं और अशांति बढ़ रही हैवैसे में निश्चिति ही विश्व शिव महाकुंभ हमें विश्व शांति के लिएरास्ता दिखाएगा। इस आयोजन में दुनिया भर के संत समाज केलोग और विभिन्न क्षेत्रों के विद्धान शांति एवं सद्भाव का पाठपढ़ाएंगे तथा विश्व शांति के लिए उपायसुझाएंगे. । संवाददातासम्मेलन में श्रीमती ममता नायडु, श्री नरेश पटेल, श्री किशोरदेशमुख भी मौजद थे।www.dreamworth.inपूरा प्रचार प्रसार सम्भाल रही है।
विश्व शिव महाकुंभ हर दिन प्रातः सात बजे से रात्रि एक बजेतक चलेगा।
———Akhlesh Singh (Publish Media)
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India