मिथिला टाकीज की मेरी जंग में पलक तिवारी
भोजपुरी सिनेमा की बेबी डॉल कही जाने वाली अदाकारा पलक तिवारी मिथिला टाकीज के बैनर तले बन रही सुपरस्टार खेसारीलाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म मेरी जंग में विशिष्ट भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनका किरदार काफी अलग ताजगी है। फिल्म के कई दृश्य में खेसारीलाल यादव और पलक तिवारी का लाजवाब अदाकारी दर्शकों का खूब आनंदित करेगा। इस फिल्म में काम करके पलक बहुत खुश हैं। मिथिला टाकीज और फिल्म टीम की वे काफी सराहना करती हैं।
फिल्म मेरी जंग के निर्माता मनोज चौधरी हैं। निर्देशक राजू सिंह हैं। छायांकन आर आर प्रिंस का है। उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म मेरी जंग अलावा हिंदी फिल्म माँ पूर्णागिरि है, जिसे आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया है। पलक तिवारी ने अब तक भोजपुरी फिल्म फूल और कांटे, जानम, रंग आदि में अपने अभिनय व नृत्य का जलवा बिखेरा है। उन्हें फिल्म मेरी जंग और माँ पूर्णागिरि से काफी उम्मीद है।
————Ramchandra Yadav(PRO)
More Stories
धीरज ठाकुर निर्देशित पहली बार आम्रपाली दूबे डबल रोल में होंगी आमने-सामने, ‘मधुमती’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
Actress Yahhve Sharma Heats Up Social Media With Alluring Photoshoot Pictures
Actress Nivedita Chandel Boss Lady..Lone Warrior