छत्तीसगढ़ के सिंगर और कलाकार को नाय आयाम दे रही है, अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड ।
नवरात्रि के अवसर पर अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड का शानदार देवी गीत रिलीज़ हुआ है जिसे सुन कर आप माँ दुर्गा की भक्ति में खो जाएंगे। जी हां नवरात्रि के इस गीत को श्रोताओं का प्यार मिल रहा है। मोला बेटा कइके बुलाले. के सिंगर विवेक शर्मा हैं जबकि इसके रिकार्डिस्ट दीप्ति रंजन हैं, इसके निर्माता- ए पाठक हैं। आपको बता दें अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड महोबा बाजार बरसाना एनक्लेव श्री राम चौक के करीब छत्तीसगढ़ में स्थित है।
अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड का एक डिवोशनल गीत कृपा हे तोर भी रिलीज़ हुआ है यह एक माता भजन है जिसके सिंगर, संगीतकार और आर्टिस्ट पंडित विवेक शर्मा हैं। गीतकार दास मनोहर, म्यूजिक अरेंजर निलेश शर्मा, अरविंद नायक, नरेंद्र नायक, रिकार्डिस्ट नरेश निषाद हैं। ऑडियो मास्टरिंग दीप्ति रंजन साहू ने की है। इसके वीडियो एडीटर नारायण यादव हैं। कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय हैं जबकि कैमरामैन संजू टंडी हैं। ग्राफिक डिज़ाइनर बादल सिंह राजपूत हैं।
——–Akhlesh Singh (PRO)
More Stories
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल
गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का देवीगीत ‘माई आवत हो बाड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल
सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति