अमीषा पटेल, रिम्मी सेन पहुंची सिनेमिर्ची प्रोडक्शन्स की लॉचिंग पर
ये जरूरी नहीं कि प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत महज़ एक फिल्म से की जाए। सिनेमा का परिदृष्य बदल चुका है। अब प्रोडक्षन हाउस की लॉन्चिंग एक साथ दो फिल्मों से भी हो रही है। अमीषा पटेल, पूनम ढिल्लों, रिम्मी सेन, पंकज बेरी, कृप कपूर सूरी,राजीव निगम,तोची रैना,गिजेल ठकराल,रवि जांघु,आकृति भारती,मनोज गिरी,आदि कलाकारों व निर्देशकों की मौजूदगी में सिनेमिर्ची प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े निर्माता चंद्रकांत शर्मा और नीरज शर्मा ने बताया कि निर्देशक रूपेश पॉल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन कैसीनो’ और लेखक-निर्देशक रतन पसरीचा की फिल्म ‘लस्ट वाला लव’ की स्टोरी लाइन डिफरेंट है, जो दर्शकों को सोचने पर विवश कर देगी इसलिए दो फिल्मों के साथ हम अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत कर रहे हैं और आगे चलकर भी म्यूज़िक एलबम्स, वैब सीरीज़, धारावाहिक व फिल्मों का निर्माण किया जाएगा।
मुंबई के सनएंडसैंड में हुए इस भव्य कार्यक्रम की शुरूआत राजस्थान के अग्निकुला ग्रुप के म्यूज़िकल बैंड से हुई और फिर रितु पाठक और इंद्राणी शर्मा द्वारा गाए गए आइटम गीतों की प्रस्तुति से समां बंधता गया जो फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन कैसीनो’ के लिए तैयार किए गए हैं जबकि फिल्म ‘लस्ट वाला लव’ का मोशन पोस्टर और कव्वाली व गीत के संगम को दर्शकों के सामने अनूठे अंदाज़ में पेश किया गया। इस फिल्म का संगीत सूफियान भट्ट ने दिया है। कार्यक्रम का संचालन अनुज वशिष्ठ द्वारा किया गया।
——Sanjay Bhushan Patiyala(PRO)
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India