एक्टर अभिषेक वर्मा का जन्मदिन मुंबई के मशहूर पब में फिल्मी हस्तियों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
अभिषेक वर्मा के जन्मदिन को सरप्राईज रखा गया. जन्मदिन को सरप्राईज बनाने का प्लान अभिषेक की मम्मी ( मीना वर्मा), व पापा ( नरेश वर्मा )का था . इस प्लान को हैरी वर्मा व रमाकांत मुंडे जी के साथ मिलकर पूरा किया .
जन्मदिन पार्टी में फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने अभिषेक वर्मा को बधाई देते हुए पार्टी को रोशन किया.
जिनमें मिस इंडिया व एक्ट्रेस सहिला चड्डा, फिल्म एक्टर आदी ईरानी, शिवा रीनदानी, दिनेश मेहता, प्रिंसेस, रमाकांत मुंडे, कास्टिंग डायरेक्टर हैरी वर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, विपुल शाह, राजेश कोरिल, राजू असरानी जैसी कई जानी मानी हस्तियां अभिषेक वर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहंचीं …..छायाकार : रमाकांत मुंडे
More Stories
सीसीएल के मास्टर ब्लास्टर कुमार सुधीर सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाया तहलका
अभिनेता हरीश कुमार का वादा: “एक्टर केनील मोदी मेरी हर फिल्म में होंगे!”
Students Of Katni, Madhya Pradesh Was Awarded With Dadasaheb Phalke Film Foundation Award