यूँ तो कई सारे लोग मुंबई सपने लेकर आते हैं और कई सारे लोग यहां से थक हारकर वापस चले जाते हैं लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान को कायम करते हैं उन्हीं में से एक है मॉडल श्रेया गुप्ता, जिन्होंने अपने से कुछ ही समय में अच्छी कामयाबी हासिल की.
वैसे तो इन्हे कई बार अलग-अलग ब्रांड्स के लिए फोटोशूट में देखा गया है, कई एल्बम और फिल्मो में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा हैं और इस बार श्रेया फिर से बॉलीवुड में आने का प्रयास कर रही हैं.
श्रेया गुप्ता अपनी अदाकारी से इवेंट जगत में भी अच्छी प्रस्तुति दी हैं और नए वर्ष में उम्मीद हैं कि अच्छे ब्रांड और बड़े मंचों पर अपनी अदाकारी की छाप छोड़ेंगी.
रिपोर्ट : नमस्कार न्यूज़, मुंबई
More Stories
Students Of Katni, Madhya Pradesh Was Awarded With Dadasaheb Phalke Film Foundation Award
The Shooting Of Nitin Rocks Aka Nitin Rajput’s Web Series Bombay Ponds Has Started
मुंबई में समस्त महाजन द्वारा अब अस्वस्थ – जख्मी मूक जीवो को मिलेगी तुरंत चिकित्सा सेवा, माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने ११ एम्बुलेंस को दिखाई ग्रीन झंडी