परयागराज उत्तर प्रदेश मे चल रहे कुंभ मेले की ख्याति जग जाहिर है ।इस साल 1फरवरी से 12 फरवरी इन 12 दिनो मे महायोगी महामंडलेश्वर पायलट बाबाजी कुंभ के सेक्टर 14के अपने अखाडे मे बहु उद्देशीय विश्व शांती की प्रेरणा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमो द्वारा पायलट बाबा देश और विश्व के प्रती अपनी भावना प्रकट करेगे।
इन दस दिनो के कार्यक्रम मे मुम्बई से कई फिल्मी हासतीया शिरकत कर रहे है।राखी सावंत,सुदेश बेरी,जाकिर खान,बाबा के लिखे नदी, नारी और न्याय इस उपन्यास पर अपने अभिनय से रोशनी दालेगे ।भहाभारत के कलाकार आदरणीय गजेन्द्र चव्हाण जी अपनी टीम अर्जुन फिरोज खान,पंकज धीर, गूफी पेन्टल, अरून खन्ना , ज्योति खन्ना के शाथ महाभारत का प्रयोग सादर करेगे।अनुप जलोटा जी भजन का कार्यक्रम पेश करेगे तथा कवी समेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम सादर किये जायेगे ।इस कूभ मे देश विदेश से हजारो की तादाद मे बाबा के भक्तगन आये हूए है ।
More Stories
सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति
Educational Hub Awards 2025 – Krishna Theme Inspires Young Minds
WEE-E4BM Business Conclave and Excellence Awards 2025