देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में भाजपा नेता व समाज सेवक विशाल भगत का जन्मदिन । मुम्बई के अलग अलग इलाकों में । 500 से ज्यादा पौधा ! 5000 हज़ार से ज्यादा छतरी । रेनकोट और तालपतडी वितरण किया गया । गौरतलब हो कि विशाल भगत का जन्मदिन मनाने के लिए । ओशिवारा स्थित रायगड़ स्कूल में सरस्वती विद्द्या पुरस्कार का आयोजन किया गया । जहाँ बच्चों ने केके काटकर विशाल भगत का जन्मदिन मनाया ।
वही विशाल भगत ने बच्चों को सरस्वती विद्द्या पुरस्कार देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की ! आपको बता दु की इस अवसर पर पूर्व मुम्बई उपमहापौर अरूण देव, भाजपा मुम्बई संगठन मंत्री रघुनाथ कुलकर्णी, बंगाली एक्ट्रेस अनुष्का दास, नंदन सिंह, राजन सिंह और अनुष्का चौहान व तमाम स्थानिक लोग मैजूद रहे ।
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India