भाजपा नेता विशाल भगत का अम्बुज वाड़ी में रक्षाबंधन के सुभ अवसर पर भव्य स्वागत किया गया
मुम्बई :आज देश भर में आजादी की सालगिरह के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी जोर शोर से मनाया गया ! भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्यार, त्याग और समर्पण को दर्शाता है। राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं। वहीं, भाई उन्हें वादा देते हैं कि वो उनकी जिंदगीभर रक्षा करेंगे ! वही गुरुवार को भाजपा नेता विशाल भगत का अम्बुज वाड़ी में रक्षाबंधन के सुभ अवसर पर भव्य स्वागत किया गया ! और सैकड़ो मुहबोली बहनों ने रखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की ! इस अवसर पर परम पूज्य महामंडलेश्वर डॉ उमाकान्तानन्द सरस्वती जी,अनुष्का चौहान,उज्वल सिंह,नंदन सिंह, सतेंद्र यादव, राममोहन संजीव पांडेय व तमाम अस्थानिक लोग मौजूद रहे ! वही विशाल भगत बताते है कि पिछले 5 साल से लगातार ये कार्यक्रम करते आ रहे है ! कही भी रहूँ यहाँ जरूर आता हूं इनके बीच रक्षाबंधन मनाकर मुझे बड़ा सुकून मिलता है !
आपको बता दे कि गुरुवार को आज़ादी के सालगिरह पर ! भाजपा जनसंपर्क कार्यालय का उदघाटन विनोद शेलार भाजपा उत्तर मुम्बई अध्यक्ष ! के हाथों फीता काटकर किआ गया ! इस अवसर पर विनोद शेलार,विशाल भगत भाजपा महामंत्री बिहारी प्रकोष्ठ,नंदन सिंह,ननरेंद्र राठौड़,व तमाम अस्थानिक कार्यकर्ता मौजूद रहे,
आपको बता दु की इस कार्यालय उद्घाटन का मकसद केवल इतना है कि ! कई सालों से वर्सोवा मढ़ाइलैंड फ्लाईओवर ब्रिज लंबित है ! इस विषय पर मीडिया को सम्बोधित करते हुऐ विनोद शेलार ने कहा कि यह फ्लाईओवर ब्रिज भाजपा की पहली प्राथमिकता है,
फ्लाईओवर की मांग की कई वर्षों से हो रही है,
फ्लाईओवर ना होने से स्थानिक नागरिकों बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,अब इसको बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा और क्या कहा आइये सुनवाते है आपको
More Stories
केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण
IAWA’s Atmanirbhar Bharat Celebration Curated By Dr. Daljeet Kaur At Constitution Club Delhi, Honouring Changemakers Of India