भारतीय जनता पार्टी और अभियान सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान की ओर से सभी बहनों को “कजरी महोत्सव” की शुभकामनाएं देते हुए संजय पांडे ने उनकी और उनके परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए वर्सोवा विधानसभा जोगेश्वरी के वागड़ विशा हॉल में आयोजित कजरी महोत्सव में सावन व कजरी से जुड़ी मीठी यादों को अनेक परिवारों के साथ साझा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों ने उनके पुरे परिवार के साथ इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। इस महोत्सव के जरिये बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के हमारे प्रण को ओर मजबूत करने का सन्देश भी दिया।
आपको बता दे भारतीय जनता पार्टी के संजय पांडे मेडिकल कैम्प,स्वच्छता अभियान,जलहै तो कल है,इस तरह के कई कार्यक्रम को लगातार करते आ रहे है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्यमंत्री अमर्जित मिश्र,संजय पांडे,सुनील यादव,राज यादव,मनोज सही हजारो की संख्या में उत्तर भारतीय समाज सहित स्थानीय लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में करीब बारह पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चारण भी किया ।
Follow On :
https://twitter.com/BJPSanjayPandey/status/1162671399737020422
More Stories
सूरत के वरिष्ठ भाजपा दलित नेता नितिनभाई राणा का मुंबई दौरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस कार्यक्रम में हुई विशेष उपस्थिति
Educational Hub Awards 2025 – Krishna Theme Inspires Young Minds
WEE-E4BM Business Conclave and Excellence Awards 2025